PSEB 10th Result 2018: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) जल्द ही 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे सोमवार को या फिर इसी सप्ताह में जारी हो सकते हैं। छात्र अपने नतीजे PSEB के आधिकारिक वेबपोर्टल pseb.ac.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई वेबसाइट्स पर भी नतीजे देखें जा सकते हैं। http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं। वेबसाइट examresults.net के मुताबिक नतीजे आज जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें नतीजे जारी होने की खबरों के बीच PSEB की आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो गई है। ऐसे में छात्रों के लिए जरूरी है कि वे परेशान हो। कुछ समय बाद वेबसाइट पर लॉगइन करने की कोशिश करें। इसके अलावा http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।

PSEB Punjab Board Class 10 Results 2018: ऐसे देखें 10वीं के नतीजे
चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का सही तरीका। PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं। नतीजे जारी होते ही आपको “Punjab Board Class 10 result” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डिटेल्स भरें। आपको अपना रोल नंबर भरना होगा। रोल नंबर सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा। डाउनलोड कर रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें। आपको बता दें पंजाब बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 14 मार्च से 31 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थी। पंजाब 12वीं बोर्ड के नतीजे 23 अप्रैल को घोषित किए गए थे।

गौरतलब है 2017 में PSEB 10वीं का पासिंग प्रतिशत 57.50% रहा। 52.35% लड़के और 63.97% लड़कियां पास हुई थीं। PSEB की स्थापना साल 1969 में राज्य में स्कूली शिक्षा को प्रोत्साहन और उसके स्तर को ऊपर उठाने के लिए पंजाब राज्य विधानसभा अधिनियम के तहत की गई थी। साल 1987 PSEB को स्वायत्त दर्जा प्रदान किया गया था।