पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) जल्द ही कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी करने वाला है, जिसके लिए चल रही तैयारी अपने अंतिम चरण में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएसईबी अप्रैल 1 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट जारी कर देगा। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक नतीजों की आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र और उनके अभिभावक पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

PSEB Class 5th, 8th Result 2025: कब हुई थी पीएसईबी कक्षा 5वीं, 8वीं की परीक्षाएं ?

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षाएं 7 से 13 मार्च, 2025 और कक्षा 8वीं की परीक्षाओं का आयोजन 19 फरवरी से 7 मार्च, 2025 के बीच किया गया था।

PSEB Class 5th, 8th Result 2025: पीएसईबी कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 देखने के लिए लॉगिन डिटेल

पंजाब बोर्ड द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी किए जाने के बाद, छात्र यहां बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

PSEB Class 5th, 8th Result 2025: पीएसईबी कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 कैसे देखें?

पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं परिणाम 2025 जारी होने के बाद, इस वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र और उनके अभिभावक नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1: PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘Result’ टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3: रिजल्ट पेज पर मौजूद पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं परिणाम 2025 या पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं परिणाम 2025 के लिए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: आवश्यक फ़ील्ड में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 5: अब आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 6: रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

PSEB Class 5th, 8th Result 2025: पिछले साल कब जारी हुआ था 5वीं, 8वीं का परिणाम ?

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा साल 2024 में कक्षा 5वीं का परिणाम 1 अप्रैल, 2025 को और कक्षा 8वीं का परिणाम 30 अप्रैल, 2024 को किया गया था।