पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने सोमवार को होने वाली 12वीं कक्षा की मैथ परीक्षा रद्द कर दी है। बोर्ड ने मैथ का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने के कारण यह फैसला लिया है। PSEB के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की। पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स के बाद बोर्ड ने परीक्षा का समय बदलकर आज दोपहर 2 बजे तय किया था लेकिन अब मैथ की परीक्षा अंतिम पेपर के बाद होगी। पेपर लीक के बाद नया प्रश्न पत्र जिला प्राधिकारियों को मेल के जरिए भेजे गए थे। इसके साथ ही पुराने प्रश्न पत्र न खोलने के भी दिशा-निर्देश दिए गए थे। इस साल लगभग 3,58,545 छात्रों ने 10वीं बोर्ड और 3,18,834 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
बता दें 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं और यह 24 मार्च 2018 को समाप्त होंगी। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 12 से 31 मार्च 2018 तक आयोजित होनी हैं। 10वीं की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होती हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 से 5:15 बजे तक चलती हैं। सोमवार को पेपर लीक होने की रिपोर्ट्स के बाद परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे कराने की कोशिश की गई लेकिन ऐसा नहीं हो सका और परीक्षा रद्द कर दी गई।
CBSE Class 10th English Paper 2018: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्रों को देगा यह तोहफा!
ISC, ICSE Examinations 2018: परीक्षाओं में छात्रों को मिली यह राहत!
