PSEB 12th Result 2020s: पंजाब बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने वाले हैं। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सके हैं। छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे जिसके लिए डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही उपलब्‍ध होगा। राज्‍य में COVID-19 महामारी के कारण लागू देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते कक्षा 12 की शेष परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। रिजल्‍ट अब आज जारी किए जा रहे हैं।

इससे पहले मीडिया में रिजल्‍ट 20 जुलाई को जारी किए जाने की खबर थी मगर बोर्ड अधिकारी ने ऐसी खबरों पर लगाम लगा दी थी। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा अब वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर रिजल्‍ट तैयार किया गया है। रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा और दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करना होगा। रिजल्‍ट पेज पर मांगी जा रही जानकारियां दर्ज करके सब्मिट करना होगा और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर ही नज़र आ जाएगा।