Punjab Board PSEB 12th Result 2020: Punjab School Education Board (PSEB) पंजाब बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट 11 बजे वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक pseb.ac.in है। बोर्ड ने इससे पहले लंबित कक्षा 12 परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। रद्द किए गए पेपर के लिए, पहले से आयोजित परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन किया गया है। छात्रों को उनके सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के प्रदर्शन के आधार पर नंबर मिलेंगे। पंजाब बोर्ड ने पासिंग मानदंड में भी बदलाव किया है, छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 20 फीसदी अंकों के प्रैक्टिकल और थ्योरी सेक्शन में 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।

PSEB Punjab Board 12th Result 2020 LIVE Updates: Check Here

PSEB सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम pseb.ac.in पर चेक करने के लिए, रिजल्ट के  लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा। अब यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर डालकर सबमिट करें। रिजल्ट  स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें। पंजाब बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते मार्च में होने वाली कई परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं।

PSEB 12th Result 2020: Check Here

Live Blog

Punjab Board PSEB 12th Result 2020: 

11:53 (IST)21 Jul 2020
Punjab Board PSEB 12th Result 2020 Live Updates: इतने पास

इस वर्ष कुल 90.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। 94.83% लड़कियां और 90.99% लड़के पास हुए हुए हैं।

11:21 (IST)21 Jul 2020
Pseb.ac.in, Punjab Board PSEB 12th Result 2020 Live Updates: इस साल बढ़ सकता है पासिंग पर्सेंटेज

पास प्रतिशत में बदलाव और तीन मानदंडों में से सर्वश्रेष्ठ के साथ, इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक होने की उम्मीद है। PSEB 12 वीं परिणाम 2019 में, पास प्रतिशत 86.41 प्रतिशत दर्ज किया गया था। ओपन स्कूल के उम्मीदवार का पास प्रतिशत 58.2 प्रतिशत था

11:17 (IST)21 Jul 2020
Pseb.ac.in, Punjab Board PSEB 12th Result 2020 Live Updates: रिजल्ट जारी

पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की हेल्स से आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

10:59 (IST)21 Jul 2020
Pseb.ac.in, Punjab Board PSEB 12th Result 2020 Live Updates: इसलिए हुई एग्जाम में देर

कोरोना वायरस की वजह से इस साल बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के शेष पेपर रद्द कर दिए थे। सरकार ने ओपन स्कूल परीक्षाओं को भी रद्द की थी। ऐसे में बारहवीं के परिणाम उन परीक्षाओं के आधार पर घोषित होंगे जो कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से पहले आयोजित हुए थे।

10:59 (IST)21 Jul 2020
Pseb.ac.in, Punjab Board PSEB 12th Result 2020 Live Updates: 2.90 लाख स्टूडेंट्स को है इंतजार

इस साल 2.90 लाख विद्यार्थियों को अपने बारहवीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि इंटरमीडिएट के परिणाम जारी होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

10:46 (IST)21 Jul 2020
Punjab Board PSEB 12th Result 2020 Live Updates: पंजाब बोर्ड के लिए नया परीक्षा पैटर्न

पंजाब बोर्ड ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान में 10 अंकों (प्रत्येक में एक अंक) के बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) को शामिल करने का फैसला किया था। इसके अलावा, प्रत्येक एक अंक के लिए 10 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न जोड़े गए थे। बोर्ड परीक्षा के तीन महीने पहले ही इन बदलावों की घोषणा की गई थी।

10:36 (IST)21 Jul 2020
Pseb.ac.in, Punjab Board PSEB 12th Result 2020 Live Updates: ये थे पिछले साल के टॉपर

पिछले वर्ष पीएसईबी 12वी परीक्षा 2019 में सर्वजोत सिंह बंसल, अमन और मुस्कान ने 98.89 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था। तीनों के 98.89 प्रतिशत मार्क्स थे।

10:23 (IST)21 Jul 2020
Pseb.ac.in, Punjab Board PSEB 12th Result 2020 Live Updates: रद्द कर दिए थे एग्जाम

कोरोना संक्रमण के कारण इस पर कई विषयों के पेपर नहीं हो पाए। छात्रों में परीक्षा को लेकर कुछ समय तक असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में सरकार ने शेष विषयों की परीक्षा न कराने की घोषणा कर दी।छात्रों व माता-पिता को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था।

10:08 (IST)21 Jul 2020
हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट आज

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) या हरियाणा बोर्ड, भिवानी कक्षा 12 की परीक्षा का परिणाम मंगलवार 21 जुलाई को घोषित करेगा। BSEH के चेयरमैन जगबीर सिंह ने indianexpress.com को बताया, “आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित किया जाएगा। शाम करीब 5 बजे। परिणाम उसके बाद जल्द ही वेबसाइट-bseh.org.in पर उपलब्ध होगा। ” कुल 2.25 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए जो कोरोनोवायरस महामारी के कारण पूरे नहीं हो सके