PSEB 12th Result 2019: बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल का पासिंग पर्सेंटेज पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है। इस साल कुल 86.41 फीसदी स्टूडेंटस् पास हुए हैं। कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज और साइंस स्ट्रीम के तीन-तीन छात्र संयुक्त टॉपर हैं। इस साल सरकारी स्कूल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। सरकारी स्कूल का पास प्रतिशत 88.14 फीसदी रहा है। पहले स्थान पर तीन छात्र संयुक्त रूप से हैं। इसमें लुधियाना के कॉमर्स स्ट्रीम से सरबजोत सिंह बंसल शामिल हैं। सरबजोत के अलावा श्री मुक्तसर साहिब से ह्यूमैनिटी यानी आर्ट्स से छात्र अमन ने टॉप किया है। जबकि साइंस स्ट्रीम से टॉप करने वाली मुस्कान सोनी हैं। तीनों छात्रों ने 450 में से 445 अंक हासिल किए और 12वीं कक्षा की पीएसईबी बोर्ड परीक्षा में पंजाब राज्य में टॉप किया।
PSEB 12th Result 2019: Check result here
इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में लगभग 2,69,228 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से लगभग 2,36,639 छात्र पास हुए हैं। रेगुलर स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 86.41 प्रतिशत रहा। पंजाब बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन http://www.pseb.ac.in, indiaresults.com, examresluts.net वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा पंजाब बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स SMS से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स डायरेक्ट लिंक पर यहां क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
PSEB Punjab Board 12th Result 2019 at pseb.ac.in LIVE Updates: Check Here
Highlights
इस साल कुल 8 लाख छात्रों ने पंजाब बोर्ड की परीक्षा दी है जिसमें 3.5 लाख छात्र 12वीं बोर्ड के हैं। पंजाब बोर्ड ने कुछ दिन पहले दसवीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की थी। पीएसईबी में 85.56% छात्रों ने 10th परीक्षा पास की है। लुधियाना की नेहा वर्मा इस बार दसवीं कक्षा की टॉपर थीं।
इस साल बारहवीं कक्षा में 2,69,228 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 2,36,639 छात्र सफल हुए हैं। रेगुलर छात्रों में करीब 86.41% छात्र पास हुए हैं। इसके अलावा 21,690 नॉन रेगुलर छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था। इसमें से 12,693 छात्र पास हुए हैं यानी कुल 58.52% छात्र पास हुए हैं।
साल 2018 में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिज़ल्ट घोषित करने के 24 घंटों बाद रिज़ल्ट को ऑनलाइन अपलोड किया गया था। जिस वजह से छात्रों को अपना रिज़ल्ट देखने के लिए पूरे दिन का इंतज़ार करना पड़ा था।
पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लगभग 5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लगभग 5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था। लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों के अलावा पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।
आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट भी जारी किया था। रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यानी पिछले बार की तुलना में इस बार 30 प्रतिशत स्टूडेंट्स ज्यादा पास हुए हैं। इस बार 85.56 प्रतिशत पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 57.50 फीसदी ही पास हुए थे।
पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सर्वजोत सिंह खालसा, अमन और मुस्कान कौर ने संयुक्त रूप से टॉप किया हैं। तीनो को 450 में से 445 अंक मिले हैं।
पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लवलीन वर्मा को दूसरा स्थान मिला है. लवलीन वर्मा को कुल 444 अंक मिले हैं। लवलीन का कुल प्रतिशत 98.67 प्रतिशत है।
पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शहरी क्षेत्र से बेहतर पास प्रतिशत ग्रामिण इलाके का है। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 86.9 स्टूडेंट्स ने पास किया है जबकि शहरी क्षेत्र में कुल 85 स्टूडेंट्स ही पास हो सके हैं।
पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 90.86, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 82.83 है।
http://www.pseb.ac.in
http://www.indiaresult.com
http://www.examresults.net
पिछले अकादमिक वर्ष में पीएसईबी 10वीं की परीक्षा 12 मार्च से 21 मार्च 2018 तक और पीएसईबी 12वीं की परीक्षा 28 फरवरी से 24 मार्च तक हुई थी। हर वर्ष करीब 5 लाख स्टूडेंट्स पीएसईबी 10वीं की परीक्षा देते हैं और करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स पीएसईबी 12वीं की परीक्षा देते हैं। इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं में 3.40 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाएं।
- 12th Result के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर रोल नंबर डालें।
- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
पीएसईबी ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में 65.97%फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। अचानक वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने की वजह से वेबसाइट कबी-कभी हैंग भी हो रहा है । वेबसाइट हैंग होने पर छात्र संयम बनाए रखें। बता दें कि परीक्षा में पहले स्थान पर सर्वजोत सिंह बसंल, अमन और मुस्कान सोनी तीन स्टूडेंट्स रहे हैं। तीनों के 98.89 फीसदी अंक हैं। 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।
प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट pseb.ac.in पर और पार्टनर वेबसाइट indiaresult.com पर डाला गया। पंजाब बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 1 से 27 मार्च, 2019 तक किया।
मुस्कान सोनी साइंस टॉपर हैं और उन्होंने साइंस स्ट्रीम में 98.89 फीसदी अंक हासिल किए है। वह नाकोदर से हैं।
अमन ने ह्यूमैनिटीज में टॉप किया है। उन्होंने ह्यूमैनिटीज में 98.89 फीसदी अंक हासिल किए है। वह फतेहगढ़ से हैं।
लुधियाना के लवलेन वर्मा 450, 98.67% में से 444 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरी रैंक दो छात्रों ने हासिल की, नाज़िया काम्बोज ने फाजिल्का से और मुस्कान ने लुधियाना से; दोनों ने 450 में से 443 और 98.44 फीसदी नंबर आए हैं।
शालीमार मॉडल सीनियर स्कूल के सर्वजोत सिंह ने पंजाब कक्षा 12 वीं में टॉप किया है। (एक्सप्रेस फोटो गुरमीत सिंह)