PSEB 10th Result 2018: PSEB (Punjab Board) इस सप्ताह 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 या 3 मई को PSEB 10th Result 2018 की घोषणा हो सकती है। हालांकि तारीख को लेकर बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि PSEB 10th Result 2018 इस सप्ताह कभी भी जारी किए जा सकते हैं। PSEB 10th Result 2018 आप PSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। बता दें पंजाब बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम 23 अप्रैल 2018 को जारी कर दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PSEB 10th Result 2018 इस सप्ताह जारी हो सकते हैं। PSEB 10th Result 2018 आप PSEB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं PSEB 10th Result 2018 चेक करने का तरीका।
ऐसे देखें PSEB 10th Result 2018: ऑनलाइन रिजल्ट आप www.pseb.ac.in, www.indiaresults.com और www.examresults.net पर लॉगइन कर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद रोल नंबर या मांगी गई अन्य डिटेल्स भरें। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। वहीं SMS से रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें- ‘PB10 <Roll no.>’ और 5676750 पर मैसेज सेंड कर दें। रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा।

Highlights
SMS से रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें- ‘PB10 <Roll no.>’ और 5676750 पर मैसेज सेंड कर दें। रिजल्ट आपके मोबाइल पर होगा।
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) परीक्षाओं का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कराता है। इससे कई प्राइवेट और सरकारी स्कूल जुड़े हुए हैं।
2017 में PSEB की 10वीं का पासिंग प्रतिशत 57.50% था। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 52.35% और लड़कियां का पासिंग प्रतिशत 63.97% था।
PSEB की स्थापना स्कूली शिक्षा को प्रोत्साहन और उसके स्तर बेहतर करने के लिए पंजाब राज्य विधानसभा अधिनियम के तहत की गई थी। साल 1987 PSEB को स्वायत्त दर्जा प्रदान किया गया था।
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की स्थापना 1969 में हुई थी। बोर्ड का मुख्यालय मोहाली, पंजाब में स्थित है। राज्य में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक की परीक्षाओं का आयोजन PSEB कराता है।
2018 की परीक्षाओं में लगभग 4.6 लाख छात्र सम्मिलित हुए। वहीं पिछले साल (2017) की बोर्ड परीक्षाओं में 3,30,437 छात्र सम्मिलित हुए थे।
2016 का पासिंग पर्सेंटेज 92% (10वीं) और 76.24% (12वीं) रहा था।
गत वर्ष (2017) पंजाब बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाओं में लगभग 6.45 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। 10वीं का पासिंग प्रतिशत 57.50% रहा और 12वीं का 62.36% था।
इस साल उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए नई तकनीक का सहारा लिया गया है। जांच करने वाले परीक्षकों को मार्क्स और अन्य डिटेल्स इवेलुएशन मार्किंग ऐप के जरिए बोर्ड को भेजनी होगी। इससे पहले यह काम डाक के जरिए होता था।
PSEB ने इस साल पहली बार "मार्क्स मोडरेशन सिस्टम" खत्म करने का फैसला किया है। इस सिस्टम के तहत छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए जाते थे जिससे उनके स्कोर्स अच्छे होते थे और पासिंग प्रतिशत भी ज्यादा रहता था।
परीक्षा के नतीजे गूगल प्ले के जरिए स्मार्टफोन से भी चेक किए जा सकते हैं। इसके लिए board exams 2018 सर्च करें। ऐप्स में से कोई भी एक सिलेक्ट करें। ऐप डाउनलोड करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सब्मिट करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 400 केंद्रों पर हुई थी। पहले यह काम सिर्फ 168 केंद्रों पर होना था लेकिन परीक्षा के नतीजे जल्द जारी करने के लिए यह किया गया। साथ परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए 217 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे।
गौरतलब है मार्च महीने में राज्य की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा था कि पंजाब बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षाएं समाप्त होने के 15 दिनों के भीतर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और नतीजों की घोषणा में देरी हुई। पंजाब 12वीं बोर्ड के नतीजे 28 अप्रैल को जारी किए गए थे। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी से 24 मार्च के बीच हुई थीं।
पंजाब बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 12 से 31 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होती थी। लगभग 4.6 लाख छात्र 10वीं की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें 2017 में PSEB की 10वीं परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 57.50% रहा था। लड़कों का पासिंग प्रतिशत 52.35% और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 63.97% था।