CSBC Bihar Police Constable Result 2017: बिहार पुलिस में 9 हजार से ज्यादा कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा के नतीजों को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में नतीजे 27 दिसंबर को जारी होने की बात कही गई थी लेकिन नतीजे जारी नहीं हुए हैं। इसके अलावा नतीजे जारी होने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना भी सामने नहीं आई है। ऐसे में सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) नतीजों की घोषणा कब करेगा यह कह पाना मुश्किल है। लेकिन ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों को परेशना होने की जरूरत नहीं। रिजल्ट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए आपको सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in को फॉलो करने की जरूरत है। नतीजों की घोषणा के संबंध में कोई भी नोटिफिकेशन सबसे पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार नियमित रूप से वेबसाइट ट्रैक करते रहें।
बिहार पुलिस में 9900 पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती अधिसूचना अक्टूबर महीने में जारी की गई थी। भर्ती संबंध में अंतिम अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की गई थी जिसमें 68155 उम्मीदवारों के आवेदन रद्द होने की जानकारी थी। इन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र अमान्य होने के कारण एप्लीकेशन्स रद्द कर दी गई थीं। 10 अक्टूबर की अधिसूचना के बाद कोई ताजा अपडेट वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि सिर्फ वेबसाइट ट्रैक करने की जरूरत है। लिखित परीक्षा के लिए करीब 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। बहरहाल, अब बताते हैं किन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
IBPS Clerk Prelims Result 2017: जल्द जारी होंगे क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे
ऐसे देखें अपना Bihar Police Constable Exam Result 2017
–csbc.bih.nic.in पर लॉग इन करें।
-रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-रोल नंबर, पासवर्ड सभी जरूरी डीटेल्स भरें।
-सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।
-रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।
CSBC Bihar Police Result 2017: आज जारी होंगे कॉन्स्टेबल परीक्षा के नतीजे? जानिए कैसे करें चेक
