UPSC Civil Services Prelims Result 2018 Date: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC सविल सर्विसेज परीक्षा के नतीजे आज यानी मंगलवार को जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उम्मीदवार CSE preliminary exam result 2018 आज देख सकेंगे। UPSC Civil Services 2018 Results, UPSC Civil Services Prelims 2018 Results, CSE preliminary result 2018 आप ऑनलाइन upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर देख सकेंगे। UPSC के चेयरमैन अर्विंद सक्सेना ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में कहा था कि UPSC Civil Services 2018 Results, UPSC Civil Services Prelims 2018 Results, CSE preliminary result 2018 सोमवार यानी 9 जुलाई 2018 को जारी हो सकते हैं। वहीं एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि नतीजे 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे, यानी परीक्षा के लगभग 40-45 दिनों बाद। पिछले कुछ साल के ट्रेंड्स को देखें तो UPSC अमूमन परीक्षा होने के 40-45 दिनों के अंदर नतीजे जारी कर देता है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस साल देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 3 जून को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की।

परीक्षा में लगभग 3 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। मेन परीक्षाएं सितंबर से शुरू होंगी। UPSC Civil Services Main examination 2018 सितंबर 28, 29, 30 और अक्टूबर 6, 7 को होगी। चलिए सबसे जानते हैं प्रीलिमिनरी परीक्षा के नतीजे नतीजे देखने का तरीका। UPSC Civil Services 2018 Results, UPSC Civil Services Prelims 2018 Results देखने के लिए आपको upsconline.nic.in और upsc.gov.in पर जाएं। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।

UPSC Civil Services 2018 परीक्षाओं के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और अन्य प्रशासनिक विभागों में भर्ती होती है। UPSC CS Main Examination 2018 का कैलेंडर भी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। UPSC Civil Services 2018 Results, UPSC Civil Services Prelims 2018 Results देखने के लिए उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट नियमित चेक करते रहें।