Rajasthan Police Constable Admit Card 2018, राजस्थान पुलिस एडमिट कार्ड २०१८, Raj Police Constable Admit Card 2018: राजस्थान में कॉन्स्टेबल बनने का सपना संजोये हजारों छात्र जमकर तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी किया जा सकता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें। राजस्थान पुलिस की जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 14 और 15 जुलाई को होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड कब करें इसके लिए अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक छात्र recrutment2.rajasthan.gov.in साइट पर जाकर सारी जानकारियां ले सकते हैं। यहां पर छात्रों को अपने एसएसओ आई का इस्तेमाल कर लॉग इन करना होगा। इसके बाद ‘Know your Centre district location’ पर क्लिक करना होगा, ताकि सारी जानकारी मिल सके। बता दें कि इस बार उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उनके पते पर नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उन्हें ऑनलाइन की डाउनलोड करना होगा।

Rajasthan Police Admit Card 2018 LIVE: प्रवेश पत्र जारी, यहां जानिए आपका अपलोड हुआ कि नहीं

Live Blog

Rajasthan Police Constable Admit Card 2018 Likely to be Released anytime

Highlights

    11:13 (IST)10 Jul 2018
    Rajasthan Police के एडमिट कार्ड जारी

    Rajasthan Police Admit Card 2018 जारी कर दिए गए हैं। यह एडमिट कार्ड 13,142 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। राजस्थान पुलिस विभाग ने एडमिट कार्ड police.rajasthan.gov.in, rajasthanpolicerecruitment.com, recruitment2.rajasthan.gov.in वेबसाइट्स पर जारी किए हैं। यह एग्जाम 14 और 15 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।

    19:17 (IST)09 Jul 2018
    Rajasthan Police Recruitment 2018: चयन प्रक्रिया

    कॉन्स्टेबल सामान्य/ऑपरेटर पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। वहीं विशेष योग्यता के 10 अंक मिलेंगे। वहीं कॉन्स्टेबल ड्राइवर/घुड़सवार/बैंड/श्वानदल पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 अंकों की होगी। वहीं दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी।

    15:53 (IST)09 Jul 2018
    Rajasthan Police Constable Exam 2018: चयन प्रक्रिया

    कॉन्स्टेबल सामान्य/ऑपरेटर पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी। वहीं विशेष योग्यता के 10 अंक मिलेंगे। वहीं कॉन्स्टेबल ड्राइवर/घुड़सवार/बैंड/श्वानदल पदों के लिए लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 अंकों की होगी। वहीं दक्षता परीक्षा 15 अंकों की होगी।

    13:06 (IST)09 Jul 2018
    Rajasthan Police Constable Exam 2018: मेडिकल

    उम्मीदवारों को शुरुआती चरणों में मेडिकल परीक्षा भी गुजरना देनी होगी। सिर्फ वही उम्मीदवार फिट माने जाएंगे जिनकी आंखों की रोशनी 6X6 है। बिना चश्मे वाले उम्मीदवारों का ही चयन होगा। उम्मीदवार का मानसिक तौर पर जागरुग, स्वस्थ, शारीरिक विकारों, रोगों, दोषों से मुक्त होना अनिवार्य है। घुटने टकराना, नसें फूली हुई, भैंगापन, नाइट ब्लाइंडनेस, कलर ब्लाइंडनेस, फ्लैट फुट और अन्य कोई विकृति जो काम में बाधक बने नहीं होनी चाहिए।

    12:10 (IST)09 Jul 2018
    पहले चरण में होगी शारीरिक मापदण्ड परीक्षा

    उम्मीदवारों के सिलेक्शन में पहले चरण में शारीरिक मापदण्ड और मेडिकल टेस्ट होगा। इसे क्वॉलिफाई करने वाले ही लिखित परीक्षा में बैठ पाएंगे। शारीरिक मापदण्ड की बात करें तो पुरुषों का न्यूनतम कद 168cm होना अनिवार्य है। महिलाओं के लिए न्यूनतम कद की सीमा 152cm तय की गई है। वहीं सिर्फ पुरुषों का सीना मापा जाएगा। बिना फुलाए सीना न्यूनतम 81cm और फुलाने पर 86cm होना चाहिए। सीने का फुलाव कम से कम 5cm का होना जरूरी।

    11:56 (IST)09 Jul 2018
    Rajasthan Police CBT परीक्षा

    CBT क्वॉलिफाई करने के लिए जनरल और OBC वर्ग के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 40 फीसदी अंक, SC/ST वर्ग के परीक्षार्थियों को न्यूनतम 36 फीसदी अंक और ट्राइबल क्षेत्र के SC/ST वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (शारीरिक मापतौल) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) क्वॉलिफाई करनी होगी। परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें। चलिए अब आपको बताते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।

    10:01 (IST)09 Jul 2018
    इन परीक्षाओं के आधार पर होगा चयन

    कॉन्स्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा के तहत होगा। उम्मीदवार ये सभी परीक्षाएं क्वॉलिफाई करने के बाद ही नौकरी हासिल कर पाएंगे।

    09:19 (IST)09 Jul 2018
    Rajasthan Police Recruitment Exam 2018: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट

    लिखित परीक्षा कम्प्यूटर आधारित (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट, CBT) होगी। परीक्षा का प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाईप होगा। यह परीक्षा कुल 75 मार्क्स के लिए होगी। प्रश्न पत्र 3 सेक्शन्स में विभाजित होगा। सेक्शन A में ‘रीजनिंग और लॉजिक’ से जुड़े सवाल होंगे। वहीं सेक्शन B में जनरल नॉलेज, जनरल साइन्स और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल होंगे। वहीं सेक्शन C में राजस्थान के इतिहास, कला, संस्कृति, भूगोल, राजनीति और अर्थशास्त्र जैसे विषयों से जुड़े सवाल होंगे।

    09:07 (IST)09 Jul 2018
    Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2018: लिखित परीक्षा

    लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र 75 अंकों का होगा। इसमें 120 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा। विषयों की बात करें तो विवेचना एंव तार्किक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि विषयों से सवाल होंगे।

    09:04 (IST)09 Jul 2018
    Rajasthan Police Admit Card 2018: जानिए कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    ऐसे करें डाउनलोड: 1) सबसे पहले राजस्थान पुलिस के वेबसाइट पर जाएं। 2) यहां पर ब्लिंक कर रहे Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 पर क्लिक करें। 3) अब आप अपने SSO आईडी को डालें, इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 4) एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।