PFRDA Assistant Manager Result 2025 out at pfrda.org.in: पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने असिस्टेंट मैनेजर (Grade A) फेज-1 ऑनलाइन परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pfrda.org.in पर देख सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है। इस परिणाम में केवल उन्ही उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं, जिन्होंने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया है।

PFRDA Assistant Manager Result 2025: कब हुई थी परीक्षा

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने असिस्टेंट मैनेजर फेज-1 ऑनलाइन परीक्षा 2025 का आयोजन 6 सितंबर 2025 को किया था, जिसका परिणाम जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवार अब फेज-2 (ऑनलाइन परीक्षा) के लिए पात्र होंगे, जो 6 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को आयोजित की जाएगी।

PFRDA Assistant Manager Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट pfrda.org.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज को नीचे स्क्रॉल कर Careers टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब दाईं तरफ दिख रहे Results टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 4. सामने दिख रहे Assistant Manager (Grade A) Phase 1 Result लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 6. अब आपका असिस्टेंट मैनेजर फेज-1 परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 7. रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

PFRDA Assistant Manager Result 2025: क्या है चयन प्रक्रिया ?

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड 1 भर्ती 2025 के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

फेज-1 परीक्षा (ऑनलाइन) – सफल उम्मीदवार फेज-2 के लिए पात्र।

फेज-2 परीक्षा (ऑनलाइन) – वर्णनात्मक और प्रोफेशनल नॉलेज आधारित।

साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन – फेज-1 और फेज-2 पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए।

PFRDA Assistant Manager Result 2025: भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा जारी की गई सूची अस्थाई है, जिसे किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने के बाद अपडेट भी किया जा सकता है।

उम्मीदवारों के व्यक्तिगत अंक और कट-ऑफ मार्क्स भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही जारी किए जाएंगे।

फेज 1 की परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए फेज-2 के लिए कॉल लेटर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फेज 2 परीक्षा से जुड़ी जानकारी और एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

रोल नंबर से चेक करें अपना PFRDA Assistant Manager Result 2025

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और राजस्थान 4: आरपीएससी सहायक अभियंता प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया है, तो इस लिंक पर क्लिक करके RPSC AE Admit Card 2024 को डाउनलोड कर सकते हैं।