Periyar University UG PG Result 2018 November Exam at http://www.periyaruniversity.ac.in: पेरियार विश्वविद्यालय नवंबर 2018 में हुई UG और PG परीक्षाओं का परिणाम जारी कर चुकी है। इन्हें पेरियार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट- periyaruniversity.ac.in पर चेक किया जा सकता है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वह परिणाम वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं November 2018 में आयोजित कराई थीं। तमिलनाडु सरकार ने सलेम में पेरियार यूनिवर्सिटी की स्‍थापना 17 सितंबर, 1997 को महान समाज सुधार ईवी रामस्‍वामी के नाम पर थी। उन्‍हें प्रेम से ‘थंथई पेरियार’ बुलाया जाता है। यह यूनिवर्सिटी चार जिलों सलेम, नमक्‍कल, धर्मपुरी और कृष्‍णागिरी को कवर करती है।

ऐसे देखें Periyar University UG, PG Result 2018: 1- सबसे पहले विवि की आधिकारिक वेबसाइट- http://www.periyaruniversity.ac.in पर जाएं। 2- होमपेज पर ‘November exam result 2018…’ लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें। 3- आगे नया वेबपेज खुलेगा, जहां पंजीकरण संख्या और बाकी चीजें पूछी जाएंगी। 4- ये सब कुछ भरने के बाद लॉग‍िन करना होगा। फिर सब्मिट का बटन दबाएं और आगे बढ़ें। 5- कुछ ही क्षणों बाद रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। 6- चाहें तो इसके ई-वर्जन को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर भविष्य के लिए रख लें।