Periyar University UG PG Result 2018, www.periyaruniversity.ac.in: Periyar University ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रैल 2018 की UG और PG परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूनिवर्सिटी द्वारा periyaruniversity.ac.in पर रिजल्ट जारी किए गए। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक स्टूडेंट्स अब अपने नतीजे देख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Periyar University UG PG Results 2018 ने शाम 4 बजे के करीब जारी किए गए। पिछले साल यूनिवर्सिटी ने 15 जून को रिजल्ट जारी किया था। स्टूडेंट्स अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा अपने कॉलेज में भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं। प्रोसेस के मुताबिक, यदि छात्र री टोटलिंग और रीवेल्युऐशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे परिणाम घोषणा होने के बाद 10 दिन के भीतर कर सकते हैं।
ऐसे देखें नतीजे- रिजल्ट देखने के लिए periyaruniversity.ac.in पर लॉगइन करें। ‘Periyar University UG PG Result 2018‘ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। शो रिजल्ट पर क्लिक करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।

Highlights
सोमवार की दोपहर तक वेबसाइट ठीक से नहीं चल रही थी। इसी समय वेबसाइट पर नतीजे अपलोड किए जा रहे थे। एक साथ हजारों स्टूडेंट्स के वेबसाइट खोलने पर दिक्कत आती है। अगर आपको रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है तो कृपया कुछ समय बाद फिर प्रयास करें।
पेरियार विश्वविद्यालय की स्थापना 17 सितंबर 1997 को हुई थी। यहां एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं। पेरियार यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन से 12 (बी) और 2 एफ की पोजिशन और 2015 में ‘ए’ ग्रेड के साथ NAAC द्वारा पुनः मान्यता प्राप्त है।
पेरियार यूनिवर्सिटी द्वारा इस साल 24 अप्रैल से 23 मई के बीच में स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं कराई गई थीं। डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज के नतीजे 15 जून को घोषित किए जा चुके हैं। अभी तक रि-इवैलुएशन प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी यूनिवर्सिटी की ओर से नहीं दी गई है।
अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के नतीजे जारी होने के बाद कॉपियों की दोबारा चेकिंग और योग जोड़ने के लिए पेरियार यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खोलगी। स्टूडेंट्स इसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकेंगे। आमतौर पर रिजल्ट घोषित होने के बाद 10 दिन तक रजिस्ट्रेशन की इजाजत दी जाती है।
नतीजे देखने के लिए आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करनी होगी। periyaruniversity.ac.in पर लॉगइन करें। 'Periyar University UG PG Result 2018' के लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। शो रिजल्ट पर क्लिक करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।
पेरियार यूनिवर्सिटी ने अप्रैल 2018 की परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे आप www.periyaruniversity.ac.in पर देख सकते हैं।
पेरियार यूनिवर्सिटी ने नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स अब अपने रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन देख सकते हैं।
पेरियार यूनिवर्सिटी का मिशन मानविकी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षण और अनुसंधान विभाग स्थापित करना; उत्कृष्टता के विशेष शोध केंद्र स्थापित करना; अकादमिक उत्कृष्टता में सुधार के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने और शिक्षकों को प्रशिक्षित करने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं।
पेरियार इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिनिस्ट्रियल स्टडीज (पीआरआईएएस) ने मार्च 2009 से काम करना शुरू किया था। सिविल सेवा के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं के लिए छात्रों को प्रशिक्षण देने के अलावा, संस्थान तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (टीएनपीएससी) जैसे विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए विभिन्न कोचिंग कक्षाएं आयोजित करने की योजना बना रहा है।
पेरियार यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई ऑफर करती है। यूनिवर्सिटी ने साल 2008-09 में विभिन्न कोर्सेज के लिए Choice Based Credit System (CBCS) शुरू किया था। सर्टिफिकेट कोर्सेज यूनिवर्सिटी साल 2009-2010 से ऑफर कर रही है।
पेरियार यूनिवर्सिटी के पच्चीस विभाग हैं जो पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम्स की शिक्षा देने का काम करते हैं। यूनिवर्सिटी के 81 संबद्ध कॉलेज, 5 कॉन्स्टिट्यूएंट कॉलेज और एक पीजी एक्सटेंशन सेंटर है।
पेरियार विश्वविद्यालय तीन स्तर पर उच्च शिक्षा प्रदान करता है। इसमें अध्ययन और अनुसंधान विभाग, पेरियार इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन (पीआरआईडीई) और संबद्ध यानी एफिलेटिड कॉलेज शामिल हैं।
पेरियार विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से 12 (बी) और 2 एफ की पोजिशन और 2015 में 'ए' ग्रेड के साथ एनएएसी द्वारा पुनः मान्यता प्राप्त है। यूनिवर्सिटी का नाम समाज सुधारक ई.वी. रामास्वामी के नाम पर रखा गया है जिन्हें लोग 'पेरियार' के नाम से जानते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे आज सुबह 11 बजे जारी होंगे। हालांकि यूनिवर्सिटी ने नतीजे जारी करने के समय को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ऐसे में नतीजे आज किसी भी समय जारी हो सकते हैं।
थोड़ी ही देर में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। वेबसाइट www.periyaruniversity.ac.in पर 'APRIL 2018 - Examinations Result will be Published Soon' का नोटिफिकेशन उपलब्ध है। जल्द ही आप रिजल्ट देख सकेंगे।
पेरियार यूनिवर्सिटी की स्थापना 17 सितंबर 1997 में हुई थी। यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं।
बता दें Periyar University ने PRIDE परीक्षा के नतीजे फरवरी 2018 और जनवरी में UICP Re-evaluation results जारी किए थे। वहीं अब अप्रैल 2018 में हुई परीक्षाओं के नतीजे जारी होंगे।
स्टूडेंट्स periyaruniversity.ac.in पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। वहीं जो स्टूडेंट्स अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वे दोबारा मूल्यांकन के लिए रिजल्ट जारी होने के 10 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन उन्हें यूनिवर्सिटी के नियमानुसार करना होगा।
रिजल्ट देखने के लिए आपको periyaruniversity.ac.in पर जाना होगा। होम पेज पर ही आपको 'UG Result/ PG Result' लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स जैसे रोल नंबर आदि सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर खुल जाएंगे।