Periyar University UG, PG Result 2018: पेरियर यूनिवर्सिटी की ओर आज स्‍नातक और परास्‍नातक परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जारी हो गए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी है, वह परिणाम वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट चेक करने का तरीका आप नीचे जान सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं अप्रैल 2018 में आयोजित कराई थीं। तमिलनाडु सरकार ने सलेम में पेरियार यूनिवर्सिटी की स्‍थापना 17 सितंबर, 1997 को महान समाज सुधार ईवी रामस्‍वामी के नाम पर थी। उन्‍हें प्रेम से ‘थंथई पेरियार’ बुलाया जाता है। यह यूनिवर्सिटी चार जिलों सलेम, नमक्‍कल, धर्मपुरी और कृष्‍णागिरी को कवर करती है।

ऐसे देखें नतीजे: विश्‍वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं। होमपेज पर आप जिसका रिजल्‍ट देखना चाहते हैं, उस कोर्स पर क्लिक करें। रिजल्‍ट सेक्‍शन में जाएं। मांगी गई जानकारियां भरकर एंटर करें। आपका रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर होगा। चाहें तो इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

Live Blog

Highlights

    14:51 (IST)01 Jan 2019
    फेल हुए तो क्‍या होगा?

    परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे जबकि असफल होने वाले उम्मीदवारों को रि-एग्जाम में भाग लेना होगा और दूसरी बार में प्रयास करके परीक्षा पास करने की कोशिश करना होगी।

    14:07 (IST)01 Jan 2019
    तीन लेवल पर एजुकेशन देता है पेरियार यूनिवर्सिटी

    पेरियार विश्वविद्यालय तीन स्तर पर उच्च शिक्षा प्रदान करता है। इसमें अध्ययन और अनुसंधान विभाग, पेरियार इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन (पीआरआईडीई) और संबद्ध यानी एफिलेटिड कॉलेज शामिल हैं।

    13:40 (IST)01 Jan 2019
    ये है पेरियार यूनिवर्सिटी का मिशन

    पेरियार यूनिवर्सिटी का मिशन मानविकी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षण और अनुसंधान विभाग स्थापित करना; उत्कृष्टता के विशेष शोध केंद्र स्थापित करना; अकादमिक उत्कृष्टता में सुधार के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने और शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है।

    13:09 (IST)01 Jan 2019
    1997 में हुई थी यूनिवर्सिटी की स्‍थापना

    पेरियार यूनिवर्सिटी की स्थापना 17 सितंबर 1997 में हुई थी। यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। पेरियार विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से 12 (बी) और 2 एफ की पोजिशन और 2015 में 'ए' ग्रेड के साथ एनएएसी द्वारा पुनः मान्यता प्राप्त है। यूनिवर्सिटी का नाम समाज सुधारक ई.वी. रामास्वामी के नाम पर रखा गया है जिन्हें लोग 'पेरियार' के नाम से जानते हैं।

    12:34 (IST)01 Jan 2019
    दोबारा चेकिंग के लिए शुरू होगी रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया

    नतीजे जारी होने के बाद कॉपियों की दोबारा चेकिंग और योग जोड़ने के लिए पेरियार यूनिवर्सिटी रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया खोलगी। स्‍टूडेंट्स इसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अप्‍लाई कर सकेंगे। आमतौर पर रिजल्‍ट घोषित होने के बाद 10 दिन तक रजिस्‍ट्रेशन की इजाजत दी जाती है।

    12:10 (IST)01 Jan 2019
    मदद चाहिए तो यहां करें संपर्क

    यदि किसी उम्मीदवार को सहायता की आवश्यकता होती है, तो वे इस मामले में अपने कॉलेज के प्रिंसिपल या विभागों के प्रमुख से जानकारी ले सकते हैं। पेरियार यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के नियंत्रक जल्द ही टोटलिंग और रीवेल्युऐशन प्रक्रिया के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करेंगे।

    11:45 (IST)01 Jan 2019
    रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं तो 10 दिन के भीतर करें संपर्क

    परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने कॉलेज मे भी देख सकते हैं। यदि छात्र री टोटलिंग और रीवेल्युऐशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे परिणाम घोषणा होने के बाद 10 दिन के भीतर कर सकते हैं।