Periyar University UG, PG Result 2018: Periyar University आज UG और PG का रिजल्ट घोषित कर सकती है। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जारी किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के एग्जाम अप्रैल में कराए थे। पिछले साल यूनिवर्सिटी ने 15 जून को अपना रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने कॉलेज मे भी देख सकते हैं।
प्रोसेस के मुताबिक, यदि छात्र री टोटलिंग और रीवेल्युऐशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे परिणाम घोषणा होने के बाद 10 दिन के भीतर कर सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को सहायता की आवश्यकता होती है, तो वे इस मामले में अपने कॉलेज के प्रिंसिपल या विभागों के प्रमुख से जानकारी ले सकते हैं। पेरियार यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के नियंत्रक जल्द ही टोटलिंग और रीवेल्युऐशन प्रक्रिया के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करेंगे।
