Periyar University UG, PG Result 2018 Declared at http://www.periyaruniversity.ac.in Exam Results 2018: पेरियार विश्वविद्यालय नवंबर 2018 में हुई स्नातक और परास्तानक परीक्षाओं का परीक्षाफल जारी कर चुकी है। इन्हें विवि की आधिकारिक वेबसाइट- periyaruniversity.ac.in पर चेक किया जा सकता है। चूंकि परिणाम जारी होने के कुछ ही देर बाद वेबसाइट ठप्प पड़ गई थी।
नतीजे चेक करने के लिए विवि की वेबसाइट www.periyaruniversity.ac.in पर जाएं। फिर होमपेज पर ‘November exam result 2018…’ लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें। आगे नया वेबपेज खुलेगा, जहां पंजीकरण संख्या और बाकी चीजें पूछी जाएंगी। ये सब कुछ भरने के बाद लॉगिन करना होगा। फिर सब्मिट का बटन दबाएं और आगे बढ़ें। कुछ ही क्षणों बाद रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। चाहें तो इसके ई-वर्जन को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर भविष्य के लिए रख लें।


ऐसे देखें नतीजे 1- सबसे पहले विवि की आधिकारिक वेबसाइट- http://www.periyaruniversity.ac.in पर जाएं। 2- होमपेज पर 'November exam result 2018...' लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें। 3- आगे नया वेबपेज खुलेगा, जहां पंजीकरण संख्या और बाकी चीजें पूछी जाएंगी। 4- ये सब कुछ भरने के बाद लॉगिन करना होगा। फिर सब्मिट का बटन दबाएं और आगे बढ़ें। 5- कुछ ही क्षणों बाद रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। 6- चाहें तो इसके ई-वर्जन को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर भविष्य के लिए रख लें।
पेरियार विश्वविद्यालय ने इससे पहले अप्रैल 2018 में हुई परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। उन नतीजों का पूरा रिकॉर्ड भी वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं।
पेरियार यूनिवर्सिटी में अन्य विषयों के साथ टेक्निकल कोर्स की भी पढ़ाई होती है। ऐसे में यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। यही वजह है कि केरल के साथ ही अन्य राज्यों के छात्र भी बड़ी तादाद में पेरियार यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में वुमेन स्टडीज सेंटर के नाम से अलग विभाग भी है।
परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अपने कॉलेज मे भी देख सकते हैं। यदि छात्र री टोटलिंग और रीवेल्युऐशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे परिणाम घोषणा होने के बाद 10 दिन के भीतर कर सकते हैं।
पेरियार यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट जारी होने में पहले के मुकाबले काफी वक्त लग है, जबकि पेरियार यूनिवर्सिटी हर साल 1 जनवरी को परीक्षा परिणामों की घोषणा करती है।
विभिन्न संकायों में बड़ी तादाद में छात्र पेरियार यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। केरल के अलावा अन्य राज्यों के छात्र भी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए इस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं। ऐसे में हजारों की तादाद में छात्रों को परीक्षा परिणाम का इंतजार रहता है।
पेरियार यूनिवर्सिटी की स्थापना 17 सितंबर 1997 में हुई थी। यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं। पेरियार विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से 12 (बी) और 2 एफ की पोजिशन और 2015 में 'ए' ग्रेड के साथ एनएएसी द्वारा पुनः मान्यता प्राप्त है।
रिजल्ट नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार के पास रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ होनी चाहिए, इनके बिना परिणाम नहीं देख जा सकते। वहीं स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने की वजह से http://www.periyaruniversity.ac.inपर ज्यादा लोड रहेगा और नतीजे देखने में ज्यादा वक्त भी लग सकता है।
1- सबसे पहले विवि की आधिकारिक वेबसाइट- http://www.periyaruniversity.ac.in पर जाएं।
2- होमपेज पर 'November exam result 2018...' लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
3- आगे नया वेबपेज खुलेगा, जहां पंजीकरण संख्या और बाकी चीजें पूछी जाएंगी।
4- ये सब कुछ भरने के बाद लॉगिन करना होगा। फिर सब्मिट का बटन दबाएं और आगे बढ़ें।
5- कुछ ही क्षणों बाद रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
6- चाहें तो इसके ई-वर्जन को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर भविष्य के लिए रख लें।
दरअसल, नतीजों के बाद वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक (विजिटर्स की संख्या) आ गया था। नतीजतन साइट बंद हो गई थी। हालांकि, तकनीकी दिक्कतें बाद में दुरुस्त कर ली गईं। यानी अब परिणाम चेक किए जा सकते हैं। परिणाम चार जनवरी को जारी किए गए थे।
पेरियार विवि के यूजी और पीजी परीक्षा परिणाम को लेकर पहले खबरें आई थीं कि इन्हें जारी करने में देरी की जा रही है। हालांकि, उस दौरान संभावना जताई जा रही थी कि नतीजे एक जनवरी को आ जाएंगे। पर वैसा नहीं हुआ। इन्हें बाद में चार जनवरी को जारी किया गया।
https://14.139.186.85/REG_RESULT_DOWNLOAD/
https://14.139.186.85/REG_RESULT_INT/
https://14.139.186.85/periyar-univ-result/
https://14.139.186.85/periyar-result-download/
स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट देखने के लिए सबसे पहले http://www.periyaruniversity.ac.in पर जाएं। होमपेज पर 'November exam result 2018..' लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स के साथ लॉगिन करने को कहा जाएगा। मांगी गई जानकारी भरकर सब्मिट करने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पेरियार विवि की वेबसाइट खोलते ही आपको बीच में कुछ नोटिफिकेशन फ्लैश होते नजर आएंगे। उन्हीं में सबसे आगे नवंबर में हुई परीक्षाओं (यूजी-पीजी) के परिणाम का लिंक दिखेगा। आपको इसी पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप नए वेबपेज पर पहुंच जाएंगे। आगे मांगी गई जानकारी मुहैया कराएं और अपना रिजल्ट देखें।
पेरियार विवि के स्नातक और परास्नातक के परीक्षा परिणामों को लेकर शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि परिणाम देर से जारी किए जाएंगे। एक जनवरी को नतीजों का ऐलान होने का इंतजार था। लेकिन 4 जनवरी 2019 को परिणाम घोषित किए गए।
स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट देखने के लिए सबसे पहले http://www.periyaruniversity.ac.in पर जाएं। होमपेज पर 'November exam result 2018..' लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डिटेल्स के साथ लॉगिन करने को कहा जाएगा। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे जबकि असफल होने वाले उम्मीदवारों को रि-एग्जाम में भाग लेना होगा और दूसरी बार में प्रयास करके परीक्षा पास करने की कोशिश करना होगी।
पेरियार विश्वविद्यालय तीन स्तर पर उच्च शिक्षा प्रदान करता है। इसमें अध्ययन और अनुसंधान विभाग, पेरियार इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन (पीआरआईडीई) और संबद्ध यानी एफिलेटिड कॉलेज शामिल हैं।
पेरियार यूनिवर्सिटी का मिशन मानविकी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षण और अनुसंधान विभाग स्थापित करना; उत्कृष्टता के विशेष शोध केंद्र स्थापित करना; अकादमिक उत्कृष्टता में सुधार के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने और शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है।
यूनिवर्सिटी का नाम समाज सुधारक ई.वी. रामास्वामी के नाम पर रखा गया है जिन्हें लोग 'पेरियार' के नाम से जानते हैं।
पेरियार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर http://www.periyaruniversity.ac.in पर रिजल्ट देखें। पास हुए तो आगे की पढ़ाई करेंगे। फेल होने वाले स्टूडेंट्स के पास दोबारा एग्जाम देकर साल बचाने की कोशिश करनी होगी।
नतीजे जारी होने के बाद कॉपियों की दोबारा चेकिंग और योग जोड़ने के लिए पेरियार यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खोलगी। स्टूडेंट्स इसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकेंगे। आमतौर पर रिजल्ट घोषित होने के बाद 10 दिन तक रजिस्ट्रेशन की इजाजत दी जाती है।
यदि किसी उम्मीदवार को सहायता की आवश्यकता होती है, तो वे इस मामले में अपने कॉलेज के प्रिंसिपल या विभागों के प्रमुख से जानकारी ले सकते हैं। पेरियार यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के नियंत्रक जल्द ही टोटलिंग और रीवेल्युऐशन प्रक्रिया के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करेंगे।
तमिलनाडु सरकार ने सलेम में पेरियार यूनिवर्सिटी की स्थापना 17 सितंबर, 1997 को महान समाज सुधार ईवी रामस्वामी के नाम पर थी। उन्हें प्रेम से 'थंथई पेरियार' बुलाया जाता है। यह यूनिवर्सिटी चार जिलों सलेम, नमक्कल, धर्मपुरी और कृष्णागिरी को कवर करती है।