सेंट्रल सेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) ने Bihar Police Constable Exam 2017 के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। जिन लोगों ने सफलतापूर्वक आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। यह भर्ती 9,000 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है। CSBC Bihar Police Constable Exam 2017 के लिए लिखित परीक्षा की तारीख 15 अक्टूबर और 22 अक्टूबर, 2017 को होना है।
एडमिट बोर्ड CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध हैं और उम्मीदवार को ऑनलाइन जाकर इसे डाउनलोड करना होगा। इस बार Bihar Police Constable Exam 2017 के लिए बोर्ड एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी पोस्ट के जरिए नहीं भेजेगा। यानी ई-एडमिट कार्ड वेबसाइट से जाकर डाउनलोड करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार का रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जानकारी होना जरूरी है। उम्मीदवारों को निर्धारित समय से कुछ समय पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। उन्हें अपने साथ वोटर आईडी/आधार/ड्राइविंग लाइसेंस जैसा फोटो पहचान पत्र लाना होगा।
Bihar Police Constable Exam 2017 की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से ऐसे डाउनलोड करें से एडमिट कार्ड :
– CSBS की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in ओपन करें।
– ‘Download hall ticket for the constable examination’ इस लिंक पर क्लिक करें।
– उम्मीदवार का रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन संख्या व जन्मतिथि भरें।
– सबमिट करने पर एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा। आप चाहें तो उसका एक प्रिंट ले सकते हैं।

