बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 10वीं मैट्रिक के नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। बिहार बोर्ड रविवावर (31 मार्च 2024) को परिणाम जारी करेगा। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली थी और पिछले कुछ दिनों से यह संभावना जताई जा रही थी कि नतीजे शनिवार या रविवार को ही घोषित किए जा सकते हैं। शनिवार को बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से तारीख का ऐलान कर दिया।
Bihar Board 10th Result 2024 Today LIVE: Check Direct LINK Here
बीएसईबी द्वारा पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई। इन तैयारियों में नतीजों के आंकड़े, पास पर्संटेज, फेल पर्संटेज, टॉपर्स के नाम, टॉपर्स की वेरिफिकेशन और टॉपर्स के इंटरव्यू के अलावा नतीजों को जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का नोटिफिकेशन भी शामिल है।
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा 2024 में इस साल 16.4 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था और छात्रों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बिहार बोर्ड नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड करने के अलावा तीन और सरकारी वेबसाइट पर एक्टिव कर दिए जाएंगे।
2.
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सूत्रों से मिली अपडेट के मुताबिक, 10वीं मैट्रिक का परिणाम 31 मार्च, दोपहर 1 से 3 बजे के बीच किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बीएसईबी की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।
लेटस्ट अपडेट के अनुसार, बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम 31 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं के पासिंग पर्संटेज की बात करें तो सबसे अच्छा रिजल्ट 2023 और सबसे खराब रिजल्ट 2021 में आया था, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
2023: 81.04%
2022: 79.88%
2021: 78.17%
2020: 80.59%
2019: 80.73%
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक के नतीजे किसी भी वक्त जारी होने की अधिसूचना आ सकती है। छात्रों को जो मार्कशीट मिलेगी उसपर छात्र का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, विषय, कुल अंक, कुल प्राप्त अंक जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में टॉप करने वाले छात्रों में पहली रैंक हासिल करने वाले छात्र का नाम मोहम्मद रुम्मन अशरफ है। इसके अलावा बाकी के टॉपर्स की डिटेल इस प्रकार है।
रैंक 1 टॉपर- मोहम्मद रुम्मन अशरफ- 489 (97.8%)
रैंक 2 टॉपर- नम्रता कुमारी- 486 (97.2%)
रैंक 3 टॉपर- ज्ञानी अनुपमा- 486 (97.2%)
रैंक 4 टॉपर- संजू कुमारी- 484 (96.8%)
रैंक 5 टॉपर- भावना कुमारी- 484 (96.8%)
रैंक 6 टॉपर- जयनंदन कुमार पंडित- 484 (96.8%)
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली 10वीं इंटर परीक्षा 2024 में 16.4 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है, जो अपनी परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।