अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन कर रहे भारतीयों की तादाद में 14 फीसदी का इजाफा देखा गया है। मौजूदा समय में विभिन्न अमेरिकी शिक्षण संस्थानों में कम से कम 206,582 भारतीय अध्ययनरत हैं। एक नए आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, इनमें से अधिकतर छात्र विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग एवं गणित (एसटीईएम) पाठ्यक्रमों अध्ययन कर रहे हैं। ‘यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम एन्फोर्समेंट’ (आईसीई) की ओर से गुरुवार (8 दिसंबर) को जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2016 तक अमेरिका में 8,697 स्कूलों में ‘एफ’ (शैक्षिक) या ‘एम’ (वैकल्पिक) दर्जे में अध्ययनरत विदेशी छात्रों की संख्या 12.3 लाख थी। रिपोर्ट के अनुसार 378,986 छात्रों की संख्या के साथ चीन इस सूची में शीर्ष पर था और नवंबर 2015 से इनकी संख्या में 5.2 फीसदी का इजाफा देखा गया।
चीन के बाद 206,582 छात्रों की संख्या के साथ भारत का स्थान है लेकिन इसकी विकास दर 14.1 फीसदी है जो चीन की तुलना में कहीं अधिक है। छात्रों के दाखिला के मामले में अन्य एशियाई देशों में सऊदी अरब से सर्वोच्च 20 फीसदी विकास दर है। अमेरिका में इसके 62,077 छात्र हैं। नवंबर 2015 की तुलना में विगत एक साल में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या में 2.9 फीसदी का इजाफा हुआ लेकिन इसी समय प्रमाणीकृत स्कूलों की संख्या में एक प्रतिशत की गिरावट आई है। रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 83 फीसदी भारतीय छात्रों ने एसटीईएम पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है जबकि केवल 40 फीसदी चीनी छात्रों ने ही इस पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है।