Osmania University Degree Revaluation, LLB Results 2019: उस्मानिया विश्वविद्यालय ने नवंबर 2018 में आयोजित पुनर्मूल्यांकन परीक्षाओं और इस साल जनवरी और फरवरी में आयोजित एलएलबी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा के परिणाम manabadi.com, vidyavision.com और school9.com पर भी उपलब्ध हैं। बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc.), बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) और बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) परीक्षाओं के साथ इस साल जनवरी और फरवरी में आयोजित और LLB परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी किये गए हैं।
उस्मानिया यूनिवर्सिटी डिग्री रिजल्ट 2019 ऐसे चेक करें: उस्मानिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in पर जाएं और “ऑनलाइन रिजल्ट” सेक्शन के अंदर उस कोर्स पर क्लिक करें जिसका रिजल्ट आप चेक करना चाहते हैं। अब नये पेज पर दिए गए फ़ील्ड में अपना विवरण दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें। अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
रिपोर्टों के अनुसार, उस्मानिया विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए जीएसटी जैसे प्रासंगिक विषयों को कॉमर्स में शामिल करने का निर्णय लिया है। ये विषय इस शैक्षणिक वर्ष से पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे। उस्मानिया विश्वविद्यालय के 350 संबद्ध कॉलेजों में लगभग 50,000 छात्र हैं।
