Indian Air Force Day 2019: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब राफेल विमान भारतीय वायुसेना का हिस्‍सा बनने वाला है। आज एयरफोर्स डे के मौके पर इस विमान को भारतीय वायुसेना को सौंपा जाएगा। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस विमान में उड़ान भरेंगे। राफेल विमान के देश के जंगी बेड़े में शामिल होने से वायुसेना और पूरी भारतीय सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। यह लड़ाकू विमान बेहद अत्‍याधुनिक है और पाकिस्‍तान के पास मौजूद सबसे ताकतवर F-16 लड़ाकू विमान से भी कई गुना ज्‍यादा ताकतवर है। आइये देखते हैं वायुसेना में शामिल हो रहे राफेल विमान की क्‍या खास बातें हैं।

– राफेल 4.5 जेनरेशन का न्‍यूक्लियर इनेबल्‍ड सेमी-स्‍टेल्‍थ लड़ाकू विमान है।
– राडार की पकड़ से बचने के लिए विमान में स्‍टेल्‍थ मोड है जिसे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 09/10 रेटिंग प्राप्‍त है।
– विमान अत्‍याधुनिक तथा ताकतवर हथियारों से लैस है। हथियारों के मामले में राफेल विमान को 8.6/10 रेटिंग मिली हुई है।
– राफेल करीब 60 हजार फीट प्रति मिनट की दर से ऊंचाई चढ़ सकता है और इसकी गति तकरीबन 2,223 किमी प्रति घंटे है।
– राफेल विमान की लंबाई 15.30 मीटर तथा इसके डैनों की लंबाई 10.90 मीटर है। विमान का वज़न 10 टन है।
– यह लगभग 25 टन वज़न के हथियार साथ लेकर उड़ सकता है।
– विमान की हमला करने की रेंज लगभग 3700 किलोमीटर है।

हाल ही में वायुसेना प्रमुख ने कहा है कि राफेल विमान के वायुसेना में शामिल होने के बाद देख की सैन्‍य शक्ति कई गुना बढ़ जाएगी। भारत के पास सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi-30 MKI) विमान पहले से ही मौजूद है। भारतीय वायुसेना आज अपना 87वां स्‍थापना दिवस मना रही है जिसके लिए गाजि़याबाद के हिंडन एयरबेस में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर एयरफोर्स द्वारा अपने शौर्य और पराक्रम की एक झलक दिखाता हुआ एक वीडियो भी जारी किया गया है। एयरफोर्स डे पर आयोजित इस कार्यक्रम में नवनियुक्‍त एयर चीफ मार्शल राकेश भदौरिया समेत अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे।