OJEE Result 2019, Odisha JEE Entrance Exam Result 2019: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) सेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर आज 19 जून (बुधवार) को ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा के लिए OJEE 2019 रिजल्ट घोषित कर दिया। कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया था कि, “OJEE-2019 के ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा के परिणाम 19 जून को घोषित किए जाने हैं।” ओजेईई 2019 के परिणाम ओडिशा सचिवालय में संबंधित विभाग में घोषित किए गए।
OJEE 2019 ऑफलाइन परीक्षा 18 मई को आयोजित की गई थी, जबकि OJEE 2019 कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 08 और 09 जून 2019 को आयोजित की गई थी। OJEE सेल टेस्ट में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को रैंक कार्ड जारी करेगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल होंगे या जिन्होंने रिक्त ओएमआर शीट जमा की थी, उन्हें कोई रैंक नहीं दी जाएगी। रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे तथा रिजल्ट से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार हमारे साथ जुड़े रहें।
Highlights
मेडिकल और इंजीनियरिंग अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए छात्र कल यानी गुरुवार से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा के लिए OJEE 2019 रिजल्ट घोषित कर दिया। इस परीक्षा में M.TECH में 2615 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे। इनमे से 1919 छात्र परकीक्षा में शामिल हुए और इन सभी छात्रों को रैक मिला है।
इस परीक्षा में कुल 14 उम्मीदवारों को कोई भी रैंक नहीं दिया गया है। इन छात्रों ने परीक्षा में पूछे गए किसी प्रश्न का जवाब नहीं दिया था।
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में कुल एमबीए में कुल 9355 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से 7449 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 7445 अभ्यर्थियों को रैंक दिया गया है।
बी.फार्मा की परीक्षा में कुल 10208 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 8671 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल 8668 छात्रों को रैंक दिया गया है।
बी.फार्मा की परीक्षा में कुल 10208 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 8671 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और कुल 8668 छात्रों को रैंक दिया गया है।
ओडिशा संयुक्त प्रवेश ऑफलाइन परीक्षा 20 शहरों के 53 परीक्षा केंद्रों पर आय़ोजित की गई थी। बता दें कि छात्रों का एडमिशन काउंसलिंग राउंड के बाद होगा।
OJEE 2019 की ऑफलाइन मोड परीक्षा में कुल 25,672 छात्र शामिल हुए तथा ऑनलाइन परीक्षा में 13,918 छात्र शामिल हुए।
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर दिया गया है। बी.फार्मा में समीर कुमार ने टॉप किया है। एम.टेक में प्रदीप कुमार बारिक ने टॉप किया है।
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेल ने Odisha OJEE Result का ऐलान कर दिया है। एमबीए में प्रदीप कुमार काम्पा टॉपर बने हैं। एमसीए में स्मिता रानी चौधरी ने टॉप किया है।
असफल होने वाले छात्रों को रैंक कार्ड नहीं दिया जाएगा। वहीं इस परीक्षा में सफल हुए छात्रों की मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी।
जो भी छात्र ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे उन सभी को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट आने के बाद सभी छात्रों को अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन मिलेगा। बता दें कि रिजल्ट रैंक के रुप में घोषित किया जाएगा।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद OJEE 2019 Result पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलने के बाद आप लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के लिए आपको अपने रॉल नंबर और जन्मतिथि की जरुरत पड़ेगी।
-इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) सेल जल्दी ही परीक्षा परिणामों का ऐलान करेगा। बता दें कि इस परीक्षा में पास करने वाले छात्रों को रैंक कार्ड दिए जाएंगे। जो छात्र परीक्षा पास करने में असफल होते हैं या जिन्होंने ओएमआर शीट खाली छोड़ दी थी उन्हें रैंक नहीं दिया जाएगा।
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2019, की पेपर आधारित परीक्षा 18 मई को हुई थी। वहीं कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 8 और 9 जून को हुई थी।
OJEE 2019 पेन एंड पेपर मोड (ऑफलाइन) परीक्षा 18 मई को आयोजित की गई थी, जबकि OJEE 2019 कंप्यूटर-आधारित (ऑनलाइन) परीक्षा 08 जून और 09 जून 2019 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के रिजल्ट आज जारी किए जाएंगे।
OJEE 2019 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने का लिंक जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर नज़र बनाकर रखें।
OJEE 2019 ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा के लिए रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।