ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL) ने सहायक (श्रेणी-III) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए अब आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
OICL Assistant Recruitment 2025: कितने पदों पर होनी है भर्तियां ?
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कंपनी द्वारा ग्रेड 3 सहायक पदों पर चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान का लक्ष्य 500 रिक्त पदों को भरना है।
OICL Assistant Recruitment 2025: कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन ?
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की सहायक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार, 2 अगस्त, 2025 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 है।
OICL Assistant Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सहायक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को उस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की क्षेत्रीय भाषा को लिखने, पढ़ने और बोलने आना चाहिए जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है।
OICL Assistant Recruitment 2025: आयु सीमा
ग्रेड 3 सहायक पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 जुलाई 2025 तक 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
OICL Assistant Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
सहायक पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
पहला चरण- टियर-1 परीक्षा (प्रारंभिक), जो 7 सितंबर 2025 को निर्धारित है। यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न वाली परीक्षा होगी।
दूसरा चरण- टियर-2 परीक्षा (मुख्य) का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार शामिल होंगे।
तीसरा चरण- क्षेत्रीय भाषा परीक्षा का आयोजन मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा, जिसमें उनकी क्षेत्रीय भाषा दक्षता का परीक्षण किया जाएगा।
OICL Assistant Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?
ओआईसीएल सहायक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1. ओआईसीएएल की आधिकारिक वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध, करियर विकल्प पर क्लिक करें और फिर “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब सामने दिख रहे “नए पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. मांगी गई जानकारी दर्ज करके वैध मोबाइल नंबर और अपनी ईमेल आईडी दर्ज करकें और पंजीकरण करें।
स्टेप 5. अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 7. जमा किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
Direct Link to Apply OICL Assistant Recruitment 2025