CHSE Odisha +2 Science Result 2019, Odisha Board CHSE 12th Plus Two Science Result 2019: Council of Higher Secondary Education (CHSE) आज 12वीं बोर्ड साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को ओडिशा बोर्ड के सेक्रेटरी लोपा मुद्रा ने बताया था कि ओडिशा बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 3 जून को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी किया जाएगा। एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। CHSE Odisha +2 Result 2019, CHSE Odisha Intermediate Result orissaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। पहले उम्मीद की जा रही थी कि बोर्ड साइंस आर्ट और कॉमर्स तीनों का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। लेकिन अब पहले सिर्फ साइंस का रिजल्ट ही जारी किया है।
CHSE Odisha +2 Science Result 2019: Check result here
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक किया जा सकता है। इसके अलावा SMS से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर RESULTOR12 के बाद अपना रोल नंबर लिखें। अब इस मैसेज को 56263 पर भेजें। कुछ ही देर में मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपका रिजल्ट होगा।
CHSE Odisha +2 Science Result 2019 @chseodisha.nic.in: check here

Highlights
जारी रिजल्ट में कुल 60 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। परिणाम वेबसाइट chseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in पर उपलब्ध हैं।
75.02% स्कोर के साथ लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। लड़कियों का रिजल्ट 75.02 प्रतिशत रहा है जबकि 70.40 प्रतिशत लड़कों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की है।
परीक्षा में सम्मिलित हुए 29.42% छात्रों को फर्स्ट डिवीजन हासिल हुई है जबकि सेकेंड डिवीज़न से पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 33.81 प्रतिशत है। परीक्षा में 35.87 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीज़न हासिल की।
इस साल 75.02 फीसदी गर्ल्स पास हुई हैं। वहीं टोटल पासिंग पर्सेटेज की बात करें तो 70.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
स्टूडेंट्स को लगता है कि उनके नंबर कम आए हैं, तो वह रिइवेल्युएशन के लिए 6 जून से आवेदन कर सकते हैं। रीइवेल्युशन के लिए स्टूडेंट्स आवेदन की तारीख के 15 दिनों के भीतर भीत आवेदन कर सकते हैं।
पिछले साल 289 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा था। मतलब इन स्कूलों का एक भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ था। पिछले साल 76.23 फीसदी रेगुलर स्टूडेंट्स पास हुए थे।
पिछले साल 289 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा था। मतलब इन स्कूलों का एक भी स्टूडेंट फेल नहीं हुआ था। पिछले साल 76.23 फीसदी रेगुलर स्टूडेंट्स पास हुए थे।