ओडिशा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे आगामी सप्ताह में जारी हो सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें बोर्ड पहले ही 12वीं साइन्स के नतीजे जारी कर चुका है। साइन्स स्ट्रीम के नतीजे 19 मई 2018 को जारी हुए थे। नतीजे orissaresults.nic.in पर घोषित होंगे। पिछले साल भी पहले साइंस स्ट्रीम के और फिर आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे जारी किए गए थे। ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in के अलावा नतीजे आप indiaresults.com और http://www.examresults.net पर भी देख सकेंगे। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में लगभग 3.80 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षाएं राज्य में लगभग 1504 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
Odisha Board ने 12वीं की परीक्षाएं 6 से 29 मार्च 2018 के बीच आयोजित कराई थी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी 25 से फरवरी 5 तक आयोजित हुई थी। साइन्स स्ट्रीम के नतीजे 19 मई 2018 को जारी हुए थे। 96,000 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी जिसमें से 73,000 परीक्षा पास कर पाए। ओवर ऑल पास प्रतिशत 76.98 फीसदी था। राज्य में 41 स्टूडेंट्स ही 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर पाए थे। नयागढ़ जिले का पास प्रतिशत राज्य में सबसे अधिक, 92.23 फीसदी था। वहीं दूसरे नंबर पर बलसौर 89.69 फीसदी के साथ रहा। वहीं सबसे कम पासिंग प्रतिशत गजपति जिले का 43 फीसदी था। चलिए अब जानते हैं नतीजे देखने का तरीका।
ऐसे देखें नतीजे
ऊपर बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट कर आप नतीजे देख सकेंगे।

