ओड़िशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने आज 26 अप्रैल को नतीजे जारी कर दिए हैं और यह नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक ऐलान करते हुए कहा था कि 10वीं परीक्षा के नतीजे 26 अप्रैल 2017 को 11.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड की आधिकारिक अपडेट आने के बाद तय समय से पहले बोर्ड की वेबसाइट पर नतीजे अपलोड कर दिए गए थे और आज परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।
बता दें कि करीब 6 लाख आठ हजार उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था और यह परीक्षा 2887 परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई थी। बता दें कि परीक्षा 28 फरवरी से 10 मार्च के बीच करवाई गई थी और 60 केंद्रों पर 14000 शिक्षक परीक्षा की कॉपियां जांच रहे हैं। परीक्षार्थी नतीजे आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पहले खबरें आ रही थी कि परीक्षा के नतीजे 26 या 27 अप्रैल को जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने पहले ही नतीजों की तारीख को लेकर साफ कर दिया।
परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद 10 दिन के भीतर सभी स्कूलों को विद्यार्थियों को अंक तालिका भेज दी जाएगी। इस बोर्ड की स्थापना साल 1953 में की और इसकी स्थापना शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए किया गया था। बोर्ड का अहम कार्य स्कूलों का संचालन और 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करना है। अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।