NTA UGC NET December 2018, http://www.ntanet.nic.in, http://www.ntanet.nic.in: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की जगह नवगठित राष्ट्रीय परीक्षण एजंसी (NTA) इस बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) कराएगी। यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता जांचने को आयोजित हो रही है। NET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, शनिवार (1 सितंबर, 2018) से शुरू हो रही है। इच्छुक अभ्यर्थी खुद को NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या ntanet.nic.in पर रजिस्टर कर सकते हैं।
आवेदकों को 1 सितंबर से लेकर 30 सितंबर के बीच आवेदन करने का मौका मिलेगा, फीस 1 अक्टूबर, 2018 तक भरी जा सकेगी। एडमिट कार्ड नवंबर माह में जारी किए जाएंगे जबकि परीक्षाएं 9-23 दिसंबर के बीच होंगी। परिणाम की घोषणा 10 जनवरी, 2019 को की जाएगी। अभी तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) यह परीक्षा आयोजित कराता था। दिसंबर, 2018 के बाद से यूजीसी-नेट (केवल असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों) की परीक्षा NTA आयोजित कराएगा।
इसी साल जुलाई में यह परीक्षा आठ जुलाई को देश के 91 शहरों में आयोजित की गई थी। जुलाई की परीक्षा के लिए कुल 11,48,235 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 85,000 से ज्यादा ने परीक्षा दी और 55,872 सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने के पात्र होने योग्य पाए गए। कुल 3,929 उम्मीदवार सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप दोनों के लिए आवेदन करने के पात्र साबित हुए। इसके लिए 84 विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी।
क्या है योग्यता: यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से मानविकी में मास्टर्स डिग्री या उसके समकक्ष योग्यता में 55 फीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वे पीएचडी धारक जिनकी मास्टर्स स्तरीय परीक्षा 19 सितंबर 1991 से पहले पूरी हो चुकी है, उन्हें कुल अंकों में 5 फीसदी की छूट मिलेगी।
कैसे होगा पेपर: पहला पेपर 100 अंकों का होगा जबकि दूसरे में 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है और इसके लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।