NTA ने nta.ac.in पर फर्जी एजेंटों के खिलाफ अलर्ट नोटिस जारी किया है जो खुद को एजेंसी के कर्मचारी बताकर उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने की बात कर रहे हैं। NTA NEET 2020 परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का रिजल्‍ट का इंतजार अब जल्‍द खत्‍म होने वाला है। परीक्षा 13 सितंबर को कोरोना गाइडलाइंस के बीच देशभर के सेंटर पर आयोजित की गई थी जिसके बाद NTA की तरफ से एग्‍जाम की आंसर की और क्‍वेश्‍चन पेपर भी जारी कर दिए गए हैं। आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा भी अब खत्‍म हो गई है और सभी आपत्तियों पर विचार कर अब फाइनल आंसर की जारी की जाएगी जिसके आधार पर रिजल्‍ट तैयार किया जाएगा। फाइनल आंसर की पर उम्‍मीदवार कोई आपत्ति नहीं उठा सकेंगे।

NTA NEET Result 2020 Live Updates: Check Here

रिजल्‍ट जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा जिसे उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे। अपने NEET 2020 रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड की मदद से ही उम्‍मीदवार देशभर के कॉलेजों में मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला ले सकेंगे। रिजल्‍ट जारी होने के बाद काउंसलिंग का दौर शुरू होगा जिसमें छात्रों को उनके स्‍कोर के आधार पर कॉलेज और सीट अलॉट की जाएंगी। काउंसलिंग की डेट्स भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी होंगी। जो छात्र इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्‍ट और काउंसलिंग की ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

12:12 (IST)05 Oct 2020
NEET 2020 काउंसलिंग के लिए करना होगा रजिस्‍ट्रेशन

NEET क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर खुद को रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान, उम्‍मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्‍ट, कॉन्‍टैक्‍ट डीटेल्‍स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे।

11:32 (IST)05 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: NEET 2020 कट-ऑफ स्‍कोर

प्रवेश के लिए NEET 2020 कट-ऑफ अंतिम रैंक है जिस पर उम्मीदवार को किसी विशेष मेडिकल / डेंटल कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। कई कारकों के आधार पर हर साल कट-ऑफ में बदलाव होता है। रिजल्‍ट के साथ NEET 2020 कट-ऑफ घोषित किया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवार संदर्भ के लिए शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों के पिछले वर्ष के एनईईटी कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं।

10:58 (IST)05 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: अदालत ने की थी ये टिप्‍पणी

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था, "छात्रों के करियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता है।" इसके साथ ही कोर्ट ने परीक्षा स्‍थगित करने की याचिका को नकार दिया। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की गई थी जबकि NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को संपन्‍न हुई है। NEET 2020 परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं।

09:46 (IST)05 Oct 2020
नीट 2020 कट-ऑफ से ले पाएंगे एडमिशन

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट 2020 के परिणामों की घोषणा के साथ-साथ कट-ऑफ की भी जारी किया जाएगा। उम्मीदवार विभिन्न देश भर के राज्यों में स्थित शासकीय और निजी चिकित्सा शिक्षा संस्थानों चलाये जा रहे स्नातक स्तरीय कोर्सेस में इस वर्ष दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम अंकों की जानकारी एनटीए द्वारा जारी किये जाने वाले कट-ऑफ से ले पाएंगे।

09:16 (IST)05 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: 29 सितंबर को जारी हुई थी आंसर की

नीट प्रश्नपत्र जारी किए जाने से पहले आंसर की 29 सितंबर जारी कर दी थी जिससे कि छात्र अपनी आपत्ति दर्ज करा सकें। नीट 2020 के प्रश्नपत्र विभिन्न भाषाओं जैसे-अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, मराठी, तेलेगु, गुजराती, तमिल, बंगाली, असमी और कन्नड़ में जारी किया गया।

08:45 (IST)05 Oct 2020
ntaneet.nic.in.से क्वेश्चन पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी। अब छात्रों को परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। वहीं परिणाम से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2020 क्वेश्चन पेपर्स जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in.से क्वेश्चन पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

08:19 (IST)05 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: इन भाषाओं में पेपर जारी

NTA NEET 2020 क्वेश्चन पेपर्स अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं के लिए जारी किए गए हैं.

07:08 (IST)05 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: नहीं हुई कोई आधिकारिक घोषणा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ समय पहले NEET 2020 की आंसर की भी जारी कर दी थी. वहीं अब बताया जा रहा है, NTA जल्द ही परीक्षा के परिणाम की घोषणा करेगा. हालांकि अभी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम से संबंधित कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।

06:44 (IST)05 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: 3800 सेंटर्स पर हुई परीक्षा

इस साल NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी. रजिस्टर उम्मीदवारों की कुल संख्या में से लगभग 90 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल ये परीक्षा देश भर में 3,800 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

06:27 (IST)05 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: ये थे पिछले साल के टॉपर

पिछले साल NEET 2019 की परीक्षा में राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल नेटॉप किया था. नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए थे. दूसरे ऑल इंडिया टॉपर दिल्ली के भाविक बंसल थे. वहीं तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक थे. दूसरे और तीसरे टॉपर को 720 में से 700 नंबर मिले थे.

22:47 (IST)04 Oct 2020
जानिए कब तक आ सकता है रिजल्ट

NEET परिणाम 12 अक्टूबर तक घोषित होने की उम्मीद है। NEET परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।

22:01 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: पहले अलग अलग होती थी मेडिकल की परीक्षा

पहले NEET, AIIMS और JIPMER अलग-अलग मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं होती थीं। बाद में सभी को बंद करके केवल NEET परीक्षा को मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए एकलौती परीक्षा बना दिया गया।

21:35 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: जानिए कैसे बनती है कट-ऑफ

एनईईटी कट-ऑफ अंतिम उम्मीदवार की रैंक है जिसने संबंधित कॉलेजों में अंतिम सीट का लाभ उठाया है और यह प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग है। कट-ऑफ का निर्धारण अधिकारियों द्वारा विभिन्न कारकों पर विचार करने के बाद किया जाता है जैसे कि NEET परीक्षा की कठिनाई का स्तर, कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता, प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या आदि पर विचार विमर्श किया जाता है।

21:34 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: कट-ऑफ में इस साल हो सकता है बदलाव

हम पिछले वर्षों की तुलना में कट-ऑफ में कुछ बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं। यह काउंसलिंग प्रक्रिया को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि, छात्रों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वे अभी भी NEET 2019 कट-ऑफ सूची का उपयोग करके अपनी रैंकिंग का अनुमान लगा सकते हैं।

20:58 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: छात्रों को हुईं ये परेशानी

पश्चिम बंगाल में NTA की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को भारी बारिश और ट्रांस्‍पोर्ट न मिलने की वजह से सुबह एग्‍जाम सेंटर पहुंचने में काफी कठिनाई हुई थी। बंगाल के अलावा देश के अन्‍य हिस्‍सों में भी ट्रांसपोर्ट न मिलने की वजह से छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी थी।

20:34 (IST)04 Oct 2020
कुल 95,000 उम्मीदवारों ने एग्जाम सेंटर बदलने के लिए किया था आवेदन

NEET 2020 के लिए छात्रों को अपने एग्‍जाम सेंटर में बदलाव के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति दी गई थी। कुल 95,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा शहर में बदलाव के लिए आवेदन किया था और उनमें से 99 प्रतिशत को उनकी पहली च्‍वाइस का शहर दिया गया था। अब एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी होने का इंतजार है।

20:08 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग

रजिस्‍ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को उन कॉलेजों और सिलेबस को सेलेक्‍ट करने का मौका दिया जाएगा जिनमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। उम्मीदवारों को उनके द्वारा चिह्नित प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

19:40 (IST)04 Oct 2020
प्रवेश प्रक्रिया में एजेंसी की कोई भूमिका नहीं: NTA

नोटिस में एजेंसी ने आगे बताया कि, एनटीए की भूमिका एनईईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने, परीक्षा आयोजित करने, परिणाम की घोषणा करने और स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के महानिदेशालय को रैंक सूची प्रदान करने तक सीमित है और प्रवेश प्रक्रिया में एजेंसी की कोई भूमिका नहीं है।

18:56 (IST)04 Oct 2020
NTA ने पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत, पैरेंट्स को ये सलाह

NEET-UG के उम्मीदवार की ओएमआर शीट में हेरफेर करके मनचाहे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ एजेंसी ने स्थानीय पुलिस के साथ एक गंभीर शिकायत भी दर्ज की है। साथ ही उम्मीदवारों या माता-पिता को सलाह दी है कि वे ऐसे बेईमान तत्वों के खिलाफ स्थानीय पुलिस के साथ औपचारिक शिकायतें दर्ज करें।

18:13 (IST)04 Oct 2020
इतने छात्रों ने चेंज किया था अपना एग्‍जाम सेंटर

NEET 2020 के लिए छात्रों को अपने एग्‍जाम सेंटर में बदलाव के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति दी गई थी। कुल 95,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा शहर में बदलाव के लिए आवेदन किया था और उनमें से 99 प्रतिशत को उनकी पहली च्‍वाइस का शहर दिया गया था। अब एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी होने का इंतजार है।

17:26 (IST)04 Oct 2020
मनचाहे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का दावा, एनटीए को मिली शिकायतें

एजेंसी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि एनटीए को शिकायतें मिली हैं कि कुछ असामाजिक तत्व यह दावा करते हैं कि वे NEET-UG के उम्मीदवार की ओएमआर शीट में हेरफेर करके मनचाहे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की व्यवस्था कर सकते हैं

16:59 (IST)04 Oct 2020
मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की बात कर रहे हैं फर्जी कर्मचारी: NTA

एजेंसी के कर्मचारी या प्रतिनिधियों के रूप में प्रस्तुत करने वाले कुछ एजेंटों ने उम्मीदवारों को बुलाया और अनुचित साधनों के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश की व्यवस्था करने का झूठा आश्वासन दिया।

16:37 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: एनटीए का अलर्ट नोटिस

16:08 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: अलर्ट नोटिस जारी

NTA ने nta.ac.in पर इन फर्जी एजेंटों के खिलाफ अलर्ट नोटिस जारी किया है और उन्हें 'भद्दा तत्व' कहा है।

15:30 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: अदालत ने की थी ये टिप्‍पणी

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था, "छात्रों के करियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता है।" इसके साथ ही कोर्ट ने परीक्षा स्‍थगित करने की याचिका को नकार दिया। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की गई थी जबकि NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को संपन्‍न हुई है। NEET 2020 परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं।

15:17 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: सभी सेट के पेपर की आंसर की जारी

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार सभी सेटों के लिए आंसर की (E1- E6, F1-F6, G1-G6, H1-H6) चेक कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लाइव है।

14:29 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: इतने सेंटर्स पर ली गई है परीक्षा

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) 2020 के रिजल्‍ट राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आधिकारिक वेबसाइटों ntaneet.nic.in और nta.ac.in पर कभी भी घोषित किए जा सकते हैं। NEET परीक्षा 13 सितंबर को भारत के विभिन्न शहरों में 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

14:04 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: कट-ऑफ में इस साल हो सकता है बदलाव

हम पिछले वर्षों की तुलना में कट-ऑफ में कुछ बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं। यह काउंसलिंग प्रक्रिया को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि, छात्रों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वे अभी भी NEET 2019 कट-ऑफ सूची का उपयोग करके अपनी रैंकिंग का अनुमान लगा सकते हैं।

13:36 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: पहले अलग अलग होती थी मेडिकल की परीक्षा

पहले NEET, AIIMS और JIPMER अलग-अलग मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं होती थीं। बाद में सभी को बंद करके केवल NEET परीक्षा को मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए एकलौती परीक्षा बना दिया गया।

13:13 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए NEET 2020 काउंसलिंग मानदंड

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन के लिए सभी क्‍वालिफाइड उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे जो NEET 2020 काउंसलिंग के लिए पात्र हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में एडमिशन के लिए जिन उम्मीदवारों ने पिछले तीन वर्षों से विश्वविद्यालय के स्कूल से पढ़ाई की है, उन्हें 50 प्रतिशत संस्थागत आरक्षण होगा। सभी NEET क्‍वालिफाइड उम्मीदवार शेष 50 प्रतिशत सीटों के लिए पात्र होंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में ऑल इंडिया 15 प्रतिशत सीटों का कोटा रहता है और दिल्ली में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार केवल 85 प्रतिशत संस्थागत कोटे की सीटों के लिए पात्र होंगे।

12:41 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: NEET 2020 कट-ऑफ स्‍कोर

प्रवेश के लिए NEET 2020 कट-ऑफ अंतिम रैंक है जिस पर उम्मीदवार को किसी विशेष मेडिकल / डेंटल कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। कई कारकों के आधार पर हर साल कट-ऑफ में बदलाव होता है। रिजल्‍ट के साथ NEET 2020 कट-ऑफ घोषित किया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवार संदर्भ के लिए शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों के पिछले वर्ष के एनईईटी कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं।

12:14 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: समय पर करना होगा कॉलेज में रिपोर्ट

जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी उन्हें निर्धारित तिथि और समय से पहले आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। सत्यापन के लिए उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज भी कॉलेज में ले जाने होंगे।

11:50 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: कैसे होगा सीट अलॉटमेंट

भरे गए विकल्पों के आधार पर, उपलब्ध सीटें, NEET रैंक, आरक्षण मानदंड और अन्य कारक, सीट आवंटन सूची काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद जारी की जाएगी। सभी कारकों को ध्‍यान में रखकर ही सीट अलॉट की जाएगी।

11:25 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: करनी होगी च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग

रजिस्‍ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को उन कॉलेजों और सिलेबस को सेलेक्‍ट करने का मौका दिया जाएगा जिनमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। उम्मीदवारों को उनके द्वारा चिह्नित प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

10:57 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: फीस जमा करने पर ही पूरा होगा रजिस्‍ट्रेशन

रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को एक रजिस्‍ट्रेशन और ट्यूशन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य कैटेगरी के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुल्क रु 1000, जबकि SC/ST/OBC के लिए यह रु 500 निर्धाारित है।

10:29 (IST)04 Oct 2020
NEET 2020 काउंसलिंग के लिए करना होगा रजिस्‍ट्रेशन

NEET क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर खुद को रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान, उम्‍मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्‍ट, कॉन्‍टैक्‍ट डीटेल्‍स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे।

09:57 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: जारी की गई है ये सूचना

NTA द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, "उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आंसर की डाउनलोड करें और कोई भी आपत्ति होने पर अपनी अपनी आपत्ति NTA के सामने दर्ज कराने के लिए तैयार रहें। आज जारी आंसर की के साथ सूचना जारी की गई है कि आपत्तियां दर्ज करने का लिंक जल्‍दी ही लाइव किया जाएगा। सभी आपत्तियों पर विचार के बाद रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर ही तैयार होगा।

09:26 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: लखनऊ में इतने छात्रों ने दी परीक्षा

NEET 2020 पर हालिया रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ परीक्षा केंद्रों के लिए लगभग 87.7% उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। परीक्षा 13 सितंबर को देशभर में आयोजित की गई थी।

08:50 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: MBBS और BDS के लिए काउंसलिंग

रिजल्‍ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। जबकि सभी मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET 2020 के माध्यम से होता है, MBBS और BDS काउंसलिंग एक साथ और आयुष पाठ्यक्रम के लिए अलग से आयोजित की जाती है।

08:21 (IST)04 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: इतने छात्र हुए परीक्षा में शामिल

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि "एनटीए ने मुझे सूचित किया कि #NEET परीक्षा में लगभग 85-90% छात्र उपस्थित हुए हैं। मैं सभी मुख्यमंत्रियों और NTA महानिदेशक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने छात्रों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए उचित व्यवस्था की। NEET में भाग लेने से युवाओं के तप और धैर्य को दर्शाता है।"