नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 5 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी-एंट्रेंस-टेस्ट (NEET) आयोजित करेगी, जिसके एडमिट कार्ड ntaneet.nic.in पर आज शाम जारी किये जाएंगे। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की ओर से, NEET को पहले CBSE द्वारा संचालित किया गया था, जिसे अब NTA द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें। एनईईटी एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र स्थान, शिफ्ट, नाम, फोटो, पता सहित अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं। छात्रों को यह सुनिश्चित करना है कि NEET एडमिट कार्ड में सभी सही जानकारी हो। यदि ऐसा नहीं होता है, तो एनटीए से संपर्क करना सुनिश्चित करें।
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर जाने की अनुमति केवल तभी दी जाएगी जब उनके पास वैध प्रवेश पत्र होगा। प्रवेश पत्र पर एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर भी अंकित होनी चाहिए। एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाला है और यहां हम आपको इस परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां।
Highlights
NEET 2019 परीक्षा 5 मई को देश के 197 शहरों में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की तरफ से आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी।
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर केवल दो चीज़ें ले जाने की अनुमति होगी। पहला एडमिट कार्ड जिसपर पासपोर्ट आकार की तस्वीर लगी हो तथा दूसरा एक और पासपोर्ट आकार की फोटो जिसे अटेन्डेंस शीट पर चिपकाना होगा।
NEET एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का स्थान, शिफ्ट, नाम, फोटो, पता सहित अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं। छात्रों को यह सुनिश्चित करना है कि NEET एडमिट कार्ड में सभी सही जानकारी स्पष्ट रूप से लिखी हो।
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) की ओर से, NEET को पहले CBSE द्वारा आयोजित किया जाता था। अब इस परीक्षा को नव स्थापित NTA द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
3 घंटे तक चलने वाली NEET की परीक्षा 2 से 5 PM तक होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह परीक्षा कुल 11 भाषाओं में आयोजित की जा रही है, जिसमें हिन्दी, इंग्लिश, असामी, बांग्ला,गुजराती, उड़ीया, कन्नड़, तमिल, तेलगु और उर्दू शामिल हैं।
मेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए नीट परीक्षा में क्वालिफाई होना अनिवार्य है। बता दें कि इस साल से MHRD ने भारतीय मेडिकल कोर्स में दाखिले लेने वाले विदेशी छात्रों के लिए भी नियम में बदलाव किया है। अब विदेशी स्टूडेंट्स को भी मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए नीट परीक्षा क्वालिफाई करनी होगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2019 में करीब 15 लाख उम्मीदवारों ने NEET मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट के लिए फॉर्म भरा है जबकि पिछले साल 13 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। इस साल 2 लाख ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर उसका नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, कैटेगरी, सब कैटेगरी, फोटो, साइन और जन्मतिथि दी गई होगी। बता दें कि NEET 2019 Exam के लिए 15.19 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया। NTA NEET 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 01 नवंबर, 2018 को शुरू हुई थी, जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी।
नीट परीक्षा का आयोजन पहले CBSE कराता था, लेकिन अब नीट परीक्षा NTA द्वारा आयोजित की जाती है। नीट परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस में एडमिशन मिलता है।
नीट की परीक्षा तीन घंटे तक चलेगी। जो कि 2 से 5 PM तक होगी। इस परीक्षा को कुल 11 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। जिसमें हिन्दी, इंग्लिश, असामी, बांग्ला,गुजराती, उड़ीया, कन्नड़, तमिल, तेलगु और उर्दू शामिल हैं।
बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। NEET UG परीक्षा पेपर-पेन आधारित कराई जाएगी, इसलिए NTA आउटसोर्सिंग परीक्षा केंद्रों को देख रहा है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक NTA को तीन हजार परीक्षा केंद्र की जरूरत है।
इस साल मेडिकल में प्रवेश के लिए 15 लाख अभर्थियों ने अप्लाई किया है। पिछले साल इस परीक्षा के लिए कुल 13 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। भारत सरकार ने इस बार विदेशों में भी मेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने के लिए NEET परीक्षा को अनिवार्य बना दिया है, जिसके चलते उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने की उम्मीद पहले ही थी।
एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड में अगर कोई इनफॉर्मेंशन गलत दी गई है तो अभ्यर्थी एनटीए से संपर्क कर सुधार करवा लें। अगर एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती होगी तो अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और यह जिम्मेदार खुद अभ्यर्थी की होगी. इसलिए अभ्यर्थी एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड में गलत इन्फॉर्मेशन को सुधार करवा लें।
एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2019 परीक्षा 5 मई को देश के 197 शहरों में आयोजित की जाएगी। नीट 2019 एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की तरफ से ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
NEET तीन घंटे की लंबी परीक्षा है जिसमें भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) और जीव विज्ञान (Biology) से प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 180 प्रश्नों में से 90 बायोलॉजी और 45-45 फिजि़क्स और कमेस्ट्री से होंगे। सही उत्तर देने पर चार अंक मिलते हैं जबकि गलत उत्तर पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
जब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे, तो पीडीएफ प्रारूप में उसी की एक कॉपी उन्हें उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भी ईमेल की जाएगी। इसके अलावा एनटीए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी डाक द्वारा नहीं भेजेगा, इसलिए परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ही डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेना होगा।
NEET 2019 परीक्षा 05 मई 2019 को आयोजित की जानी है। तीन घंटे की यह लिखित परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी जिसके लिए छात्रों को 1:30 बजे तक परीक्षा सेंटर पर पहुंच जाना होगा।
मेडिकल परीक्षा के उम्मीदवारों को दोपहर 1:30 बजे या उससे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। देर से पहुंचने की किसी भी समस्या से बचने के लिए परीक्षा सेंटर का दौरा एक दिन पहले कर लें।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2019 के लिए एडमिट कार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या nta.ac.in पर जारी किये जाएंगे। परीक्षा 5 मई, 2019 को आयोजित की जानी है।