नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा मई 2019 तक जितनी भी परीक्षाओं को संचालित किया जाने वाला है, उनकी तारीखों का ऐलान मंगलवार (21 अगस्त) को कर दिया गया है। हालांकि मानव संसाधन और विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने इन परीक्षाओं को लेकर एक संभावित शैड्यूल के बारे में 7 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दे दी गई थी। अब सरकार ने UGC NET, जेईई मेन 1 (JEE Main 1) और जईई मेन्स 2 (JEE Main 2), एनईईटी (यूजी), CMAT और GPAT परीक्षाओं का शैड्यूल जारी कर दिया है।
UGC NET की परीक्षा कम्प्यूटर-बेस्ड होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 नवंबर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच किया जाएगा। परीक्षा के नतीजों की घोषणा 10 जनवरी 2019 को की जाएगी। जेईई मेन 1 की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 1 सितंबर से 30 सितंबर के बीच रजिस्ट्रेशन कराना होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। यह परीक्षा 6 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगी। नतीजों का ऐलान 31 जनवरी 2019 को होगा।
जेईई मेन 2 की परीक्षा भी कम्प्यूटर बेस्ड होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एडमिट कार्ड 18 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 के बीच होगा। नतीजों का ऐलान 30 अप्रैल 2019 को होगा।
एनईईटी (यूजी) की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड नहीं होगी। इसके लिए अभ्यर्थी 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एडमिट कार्ड 15 अप्रैल से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन 5 मई 2019 को होगा। नतीजों का ऐलान 5 जून 2019 को होगा। CMAT और GPAT की परीक्षाएं कम्प्यूटर बेस्ड होंगी। इसके लिए अभ्यर्थी 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एटमिट कार्ड 7 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा 28 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। नतीजों का ऐलान 10 फरवरी 2019 को होगा।