NTA NEET 2019 Exam Date, Schedule: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस वर्ष नीट और जेईई मेन का एग्जाम साल में दो बार और ऑनलाइन कराने का फैसला लिया था। इसके बाद विरोध हुआ और अब साल में एक ही बार परीक्षा आयोजित कराने के साथ ऑनलाइन पैटर्न का फैसला वापस ले लिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट एग्जाम का शेड्यूल जारी किया है। ये परीक्षा अगले साल 5 मई को होगी, जिसके लिए 1 नवंबर 2018 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अनुरोध किया था कि पिछले वर्ष के ही पैटर्न पर नीट इस साल भी आयोजित कराई जाए।
NEET के अतिरिक्त यूजीसी-नेट, जेईई, सीमैट और जीपैट कंप्यूटर के जरिए आयोजित की जाएंगी। NTA ने इन परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अरुण सिंघल ने एक वेबसाइट को दिए बयान में कहा, “एक वर्ष में दो बार परीक्षा करने का प्रस्ताव अच्छा है, लेकिन नीट अभी नई परीक्षा व्यवस्था है। ऐसे में इसमें अभी बदलाव करना ठीक नहीं होगा। एक बार यह पूरी तरह से स्थापित हो जाए, फिर साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने के बारे में फैसला किया जाएगा।”
यूजीसी नेट – 1 से 30 सितंबर 2018 (रजिस्ट्रेशन) : 9 से 23 दिसंबर 2018 (परीक्षा) / 10 जनवरी 2019 (नतीजा)
जेईई मेन 1 – 1 से 30 सितंबर 2018 (रजिस्ट्रेशन) : 6 से 20 जनवरी 2019 (परीक्षा) / 31 जनवरी 2019 (नतीजा)
जेईई मेन 2 – 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 (रजिस्ट्रेशन) : 6 से 20 अप्रैल 2019 (परीक्षा) / 30 अप्रैल 2019 (नतीजा)
सीमैट-जीपैट – 1 से 30 नवंबर 2018 (रजिस्ट्रेशन) : 28 जनवरी 2019 (परीक्षा) / 10 फरवरी 2019 (नतीजा)
नीट-यूजी – 1 से 30 नवंबर 2018 (रजिस्ट्रेशन) : 5 मई 2019 (परीक्षा) / 5 जून 2019 (नतीजा)