JEE Main Admit Card April 2019: National Testing Agency (NTA) ने बुधवार (20 मार्च 2019) को ज्वॉइंट इंट्रेंस एग्जाम मेन-2 (JEE Main 2) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए। ये एडमिट कार्ड रिशेड्यूल हुईं एग्जाम डेट के लिए जारी किए गए हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव के चलते परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। जिन परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे तुरंत आधिक‍ारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

जेईई मेन-2 की परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब रिशेड्यूल के हिसाब से एग्जाम 7 अप्रैल से शुरू होंगे और 20 अप्रैल तक चलेंगे। जेईई मेन अप्रैल परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://www.jeemain.nic.in पर विजिट करना होगा।

Live Blog

18:05 (IST)21 Mar 2019
कैसे निकलेगा एडमिट कार्ड?

जेईई की साइट jeemain.nic.in पर जाएं। फिर एप्लीकेशन नंबर से लॉग इन करें। अब पासवर्ड-सिक्योरिटी पिन डाल लें। ये सब करने के बाद जेईई मेन 2019 एडमिट कार्ड आ जाएगा।

17:07 (IST)21 Mar 2019
हॉल टिकट को लेकर NTA ने जारी की थी ये अधिसूचना

15:07 (IST)21 Mar 2019
तीन स्टेप में डाउनलोड करें JEE Main 2019 एडमिट कार्ड

JEE Main 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें, रोल नंबर, पासवर्ड तथा जन्‍मतिथि डालें और आपका एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें।

14:29 (IST)21 Mar 2019
परीक्षा केंद्र पर क्‍या न लेकर जाएं

JEE Main 2019 परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होने वाली है जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं। परीक्षा के लिए जाते समय उम्‍मीदवार कोई भी इलेक्‍ट्रानिक गैजेट जैसे इलेक्‍ट्रानिक घड़ी, पेजर, इयरप्‍लग, रिस्‍ट बैंड आदि न लेकर जाएं। पेपर 2 के लिए उम्‍मीदवार ज्‍योमेट्री बॉक्‍स लेकर जा सकेंगे लेकिन कोई अतिरिक्‍त गैजेट नहीं।

13:53 (IST)21 Mar 2019
इन शिफ्ट्स में होगी परीक्षा

JEE Main 2019 परीक्षा 07 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 बजे से 05:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा सेंटर में इंट्री दो घण्‍टे पहले शुरू हो जाएगी तथा एक घण्‍टे पहले इंट्री बंद हो जाएगी।

13:27 (IST)21 Mar 2019
ऑफलाइन ड्राइंग टेस्‍ट के लिए इतने हैं अधिकतम अंक

JEE Main 2019 परीक्षा में उम्‍मीदवारों को ऑफलाइन माध्‍यम में ड्राइंग टेस्‍ट देना होगा। इस टेस्‍ट के लिए अधिकतम अंक 70 अंक हैं। इसके अतिरिक्‍त पेपर 1 तथा पेपर 2 परीक्षाएं ऑनलाइन माध्‍यम में आयोजित की जाएंगी जिसमें बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जाएंगे।

12:58 (IST)21 Mar 2019
JEE Main 2019 परीक्षा के लिए ये है मार्किंग स्‍कीम

JEE Main 2019 परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित होगी जिसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जा चुके हैं। इस परीक्षा में कुल 90 बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसके लिए 360 अंक निर्धारित हैं। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 04 अंक निर्ध‍ारित हैं। गलत उत्‍तर देने पर एक अंक काटा जाएगा तथा उत्‍तर न देने पर उस प्रश्‍न में शून्‍य अंक मिलेंगे।

12:28 (IST)21 Mar 2019
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

JEE Main 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं। होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मौजूद होगा, इसे क्लिक करें। अब अपना रोल नं और पासवर्ड भरें। पासवर्ड न पता हो तो जन्‍मतिथि की सहायता से भी लॉगिन कर सकते हैं। अपना एडमिट कार्ड चेक करें और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

12:04 (IST)21 Mar 2019
JEE Main 2019 परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें

JEE Main 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो चुके हैं। एडमिट कार्ड में उम्‍मीदवारों को परीक्षा का सेंटर, परीक्षा का समय, शिफ्ट आदि सभी जरूरी जानकारियां मौजूद होंगी। उम्‍मीदवारों को परीक्षा के दिन तय समय से पहले सेंटर पर पहुंच जाना चाहिये। उम्‍मीदवारों को अपना एक पहचान पत्र ओरिजिनल तथा फोटो कॉपी अपने साथ ले जानी होगी।

11:35 (IST)21 Mar 2019
एडमिट कार्ड के साथ ये दस्‍तावेज होंगे जरूरी

JEE Main 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं तथा परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी। उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अन्‍य दस्‍तावेज भी परीक्षा के समय साथ ले जाने होंगे। उम्‍मीदवारों को अपना पहचान पत्र, पहचान पत्र की एक कॉपी और एक पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ लेकर परीक्षा के लिए जाना होगा।

11:06 (IST)21 Mar 2019
JEE Main 2019 परीक्षा का पैटर्न

JEE Main 2019 परीक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान के 30 30 प्रश्‍न पूछे जाएंगे। कुल 90 प्रश्‍न उम्‍मीदवारों को हल करने होंगे जिसके लिए 360 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है जिसे उम्‍मीदवार jeemain.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

10:40 (IST)21 Mar 2019
इस तिथि को जारी होगा JEE Main 2019 परीक्षा का परिणाम

JEE Main 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गया है। परीक्षा 07 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। वेबसाइट पर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा के पेपर 1 का परिणाम 30 अप्रैल 2019 को जारी होगा जबकि पेपर 2 का परिणाम 15 मई 2019 को जारी किया जाएगा।

10:23 (IST)21 Mar 2019
JEE Main 2019 परीक्षा में बैठने के ये हैं पात्र

वे सभी उम्‍मीदवार जिन्‍होने 12वीं की परीक्षा 2017 या 2018 में उत्‍तीर्ण की है वे इस परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं। जिन्‍होने 12वीं या समकक्ष परीक्षा 2016 या उससे पहले पास की है या 2019 या उसके बाद पास करेंगे, वे इस परीक्षा में बैठने के पात्र नहीं हैं।

10:03 (IST)21 Mar 2019
JEE Main 2019 परीक्षा का सिलेबस ऐसे करें डाउनलोड

JEE Main 2019 परीक्षा 07 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होमपेज पर सिलेबस लिंक पर क्लिक करें। परीक्षा का सिलेबस pdf फॉर्मेट में आपकी स्‍क्रीन पर आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

09:47 (IST)21 Mar 2019
JEE Main 2019: इस मोड में होगी परीक्षा

JEE Main April 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्‍ध हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार पेपर 1 ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा जबकि पेपर 2 ऑनलाइन होने के साथ ही साथ ड्राईंग टेस्‍ट ऑफलाइन मोड में आयोजित होगा।

09:30 (IST)21 Mar 2019
इन 3 भाषाओं में दे सकेंगे JEE Main 2019 परीक्षा

JEE Main 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं तथा परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में होना है। जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं वे तीन में से किसी एक भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी तथा गुजराती भाषा में आयोजित की जाएगी। अपनी भाषा का चयन उम्‍मीदवारों को रजिस्‍ट्रेशन के समय ही करना होता है।

09:11 (IST)21 Mar 2019
JEE Main 2019 परीक्षा की ये हैं महत्‍वपूर्ण तिथियां

JEE Main अप्रैल 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड jeemain.nic.in पर जारी कर दिये गए हैं। ऑनलाइन आवेदन 08 फरवरी से शुरू होकर 07 मार्च को बंद हो गए थे तथा यह परीक्षा 07 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। पेपर 1 का परिणाम 30 अप्रैल को तथा पेपर 2 का परिणाम 15 मई को जारी किया जाएगा।

08:53 (IST)21 Mar 2019
JEEMain की वेबसाइट पर जाकर देखें एडमिट कार्ड

JEE Main अप्रैल 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड jeemain.nic.in पर उपलब्‍ध है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्‍मीदवार आधिक‍ारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें और अपने एप्‍लीकेशन नंबर के साथ पासवर्ड या जन्‍मतिथि की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

08:20 (IST)21 Mar 2019
JEE Main परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें एक क्लिक में

JEE Main परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

21:33 (IST)20 Mar 2019
फिजिक्स के लिए ऐसे करें पढ़ाई

परीक्षा में काइनमैटिक और पार्टिकल डायनैमिक्स से सबसे अधिक सवाल किए जाते हैं। ट्रेंड्स के अनुसार, मकैनिक्स, इलेक्ट्रिसिटी और मैगनेटिज्म से भी हमेशा सवाल आते ही हैं। थर्मोडायनैमिक्स भी फिजिक्स और केमिस्ट्री में अहम हिस्सा है, जबकि वेव ऑप्टिक्स को भी परीक्षा के लिहाज से अच्छे से कवर करें।

21:05 (IST)20 Mar 2019
जेईई मेन्स के लिए कैसे करें तैयारी?

फिटजी नोएडा के सेंटर हेड रमेश बतलीश ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जेईई मेन्स परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सबजेक्ट के हिसाब से तैयारी करनी चाहिए। गणित के लिए पुराने क्वेस्चेन पेपर पर नजर मारते रहें। ज्यॉमेट्री, अलजेब्रा और कैल्कुलस आदि पर अधिक ध्यान दें। मैथमैटिकल रीजनिंग, स्टैट्स और डिटरमिनेंट्स जैसी चीजें आपके नंबर बढ़ाने और बनाने में मदद करेंगी।

20:41 (IST)20 Mar 2019
एडमिट कार्ड आने के बाद ये काम करना न भूलें

जेईई एडमिट कार्ड जारी होने पर अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अच्छे से उन्हें देख लें। चेक करें कि कहीं कोई स्पेलिंग या अन्य कोई त्रुटि तो नहीं है। मसलन नाम या अन्य जानकारी में। अगर कोई गड़बड़ी होगी, तब अभ्यर्थियों को तत्काल उस संबंध में एनटीए को सूचित करना होगा।

20:06 (IST)20 Mar 2019
JEE Main 2019 Hall Ticket कैसे डाउनलोड करें?

- सबसे पहले जेईई की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nic.in पर जाएं।

- एप्लीकेशन नंबर से लॉग इन करें। आगे पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालना होगा।

- जेईई मेन 2019 एडमिट कार्ड इसके बाद स्क्रीन पर खुल कर आ जाएगा।

- आप चाहें तो हॉल टिकट का प्रिंट निकाल लें या फिर उसे भविष्य के लिहाज से पीडीएफ फॉमैट में सेव कर लें।

19:24 (IST)20 Mar 2019
परीक्षा केंद्र पर न लेकर जाएं अतिरिक्त चीजें

जेईई की मेन्स परीक्षा इस बार ऑनलाइन/कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे परीक्षा केंद्र पर हॉल टिकट के अलावा और कुछ न लेकर जाएं। हालांकि, पेपर-2 के लिए वह ज्यॉमेट्री बॉक्स ले जा सकेंगे। मेन्स परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक की होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी।

18:53 (IST)20 Mar 2019
कब होगी परीक्षा?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) दूसरे जेईई मेन्स 2019 के एडमिट कार्ड जारी करेगी। एडमिट कार्ड जेईई की आधिकारिक साइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आखिरी समय तक इनका इंतजार न करें। समय रहते वे साइट से इनका प्रिंट ले लें। जेईई मेन्स 2 या जेईई मेन्स अप्रैल 2019 की परीक्षा सात अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच होंगी।

18:07 (IST)20 Mar 2019
जानिए दो पेपर के बारे में

बता दें कि जेईई मेन में दो पेपर होंगे, इसमें पहला पेपर बीटेक और पेपर-2 आर्किटेक्चर के लिए होगा। उम्मीदवारों को तीन भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में पेपर दिया जाएगा।  परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप जेईई की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैँ। इसके अलावा जनसत्ता.कॉम से जुड़े रहकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैँ।

15:49 (IST)20 Mar 2019
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

JEE Main एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले विजिट करें http://www.jeemain.nic.in पर। अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

15:31 (IST)20 Mar 2019
JEE Main एडमिट कार्ड http://www.jeemain.nic.in से करें डाउनलोड

JEE Main के दो पेपर आयोजित होंगे। पेपर 1 और पेपर 2. परीक्षा अप्रैल महीने में होगी। 7 अप्रैल को पेपर 2 और 8,9,10 और 12 अप्रैल को पेपर 1 आयोजित होगा। उम्मीदवार अपने एग्जाम की डेट और शिफ्ट अपने एडमिट कार्ड पर देख सकेंगे। एडमिट कार्ड आप http://www.jeemain.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

15:00 (IST)20 Mar 2019
जईई मेन के बाद देना होगा एक और इम्तिहान!

जेईई मेन एग्जाम में पास होने के बाद उम्मीदवारों को एडवांस परीक्षा से गुजरना होगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।