NTA JEE Mains 2019 Registration Form: राष्‍ट्रीय परीक्षण एजंसी (NTA) ने JEE Main I 2019 जनवरी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई के इच्‍छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का एक लिंक एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर भी मौजूद है। राष्‍ट्रीय परीक्षण एजंसी के अस्तित्‍व में आने के बाद पहली बार जेईई परीक्षा हो रही है। पहले यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आयोजित कराता था।

JEE Main 2019 परीक्षा में कुछ बदलाव भी हुए हैं। जैसे जनवरी में होने वालाी परीक्षा को JEE Main 2019 First Attempt कहा जाएगा और JEE Main 2019 की अप्रैल में होने वाली परीक्षा को JEE Main 2019 Second Attempt माना जाएगा। स्‍टूडेंट्स चाहे तो किसी एक या फिर दोनों जेईई में बैठ सकते हैं। दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों का जिस परीक्षा में बेहतर स्‍कोर होगा, उसके आधार पर ही जेईई एडवांस्‍ड के लिए मौका मिलेगा।

CBSE की तरह NTA भी जेईई मेन 2019 में दो पेपर कराएगा। पेपर I बी.टेक कोर्सेज के लिए होगा जबकि पेपर II के जरिए आर्किटेक्‍चर कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा। पहला पेपर दो शिफ्टों में कंप्‍यूटर पर होगा। दूसरा पेपर एक शिफ्ट में ही तीन हिस्‍सों में होगा। पहला हिस्‍सा गणित, दूसरा एप्टिट्यूट टेस्‍ट तथा तीसरे में ड्रांइंग टेस्‍ट होगा। पहला और दूसरा हिस्‍सा कंप्‍यूटर पर जबकि तीसरा हिस्‍सा पेन और पेपर के जरिए कराया जाएगा।

पेपर I और II 8 दिन तक रोज दो शिफ्ट्स में होंगे। स्‍टूडेंट परीक्षा में बैठने के लिए कोई भी दिन चुन सकते हैं। हालांकि अभी यह विकल्‍प उपलब्‍ध नहीं हैं और इसके नवंबर, 2018 तक आने की संभावना है।