NTA JEE Main Results 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) Main 2019 के परिणामों की घोषणा कर दिया है। सभी तरह के अपडे्टस के लिए एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। बता दें कि नतीजों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट करें।
(JEE) Main 2019 के कुल मेरिट लिस्टः जेईई मेन 2019 के जनवरी 2019 के परीक्षा के चार एनटीए स्कोरों को और अप्रैल के स्कोर को मिलाकर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी मेरिट लिस्ट को ही रिजल्ट माना जाएगा। बता दें कि जेईई मेन 2019 में कुल 10.25 लाख छात्र शामिल हुए थे।
परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरों का प्रयोगः गौरतलब है कि परीक्षा में धांधली को रोकने के लिए एनटीए ने देश भर के तमाम परीक्षा केंद्रों में CCTV कैमरों का इस्तेमाल किया था। यही नहीं एनटीए ने अपने कंट्रोल रूम में परीक्षा केंद्रों को परीक्षा के समय लाईव मॉनिटर करने और सभी परीक्षा केंद्रों के CCTV कैमरों को रिकॉर्ड करने की भी सुविधा तैयार की है।
National Hindi News, 29 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
ऐसे चेक करें रिजल्टः बता दें कि जेईई मेन 2019 के परिणामों को ऑफिशियल वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।
चरण 1: ऑफिशियल वेबसाइट : jeemain.nic.in पर जाएं
चरण 2: ‘JEE Main results’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: पंजीकरण के आवश्यक विवरण दर्ज करें और ‘Submit’ को क्लिक करें।
चरण 4: परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
जेईई मेन जनवरी 2019 के टॉपर्स की लिस्टः यह है टॉपर्स के नाम-
ध्रुव अरोड़ा- मध्य प्रदेश<br />
राज आर्यन अग्रवाल- महाराष्ट्र
अडेली साई किरण- तेलंगाना
बोजा चेतन रेड्डी- आंध्र प्रदेश
साम्बित बेहरा- राजस्थान
नमन गुप्ता- उत्तर प्रदेश<br />
यिन्दुकुरी जयंत फणी साईं- तेलंगाना
विश्वनाथ के- तेलंगाना
हिमांशु गौरव सिंह- उत्तर प्रदेश
केविन मार्टिन- कर्नाटक
शुभंकर गंभीर- राजस्थान
बत्तीपति कार्तिकेय- तेलंगाना
अंकित कुमार मिश्रा- महाराष्ट्र
जयेश सिंगला- पंजाब<br />
गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश- महाराष्ट्र