JEE Main January 2020 Exam Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जाम (Joint Entrance Examination, JEE) मेन्स भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ज्वॉइंट एंट्रेस एग्जाम 2020 मेन्स की परीक्षा 6 जनवरी से 11 जनवरी 2020 के बीच आयोजित की जाएगी। एग्जाम दो शिफ्ट में होगा, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगा। जनवरी जेईई मुख्य परीक्षा में लगभग 9 लाख से ज्यादा (9,34,608) स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

JEE Main Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड: स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए nta.ac.in या जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट करें।
होम पेज पर ‘JEE Main admit card’ के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के लिए बाद नया पेज खुल जाएगा, जहां मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
अब आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टूडेंट्स यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखे लें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, स्टूडेट्स अपने हॉल टिकट पर अपने नाम, माता-पिता के नाम और बाकी डिटेल की स्पेलिंग (वर्तनी) की जांच जरूर करें, जैसे – परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा की तारीख, आवेदक की तस्वीर और हस्ताक्षर आदि। याद रहे, अगर एग्जाम के समय, एडमिट कार्ड पर लिखी जानकारी पहचान पत्र और शिक्षा प्रमाणपत्र में लिखी जानकारी से नहीं मिलती तो आपका एग्जाम रद्द भी किया जा सकता है। किसी भी त्रुटि के मामले में, उम्मीदवारों अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। आधिकारियों से संपर्क करने के लिए आप एनटीए के नंबर 0120-6895200 पर फोन भी कर सकते हैं।

बता दें कि, हर साल 12वीं पास कर चुके लाखों स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए जेईई मेन्स एग्जाम में शामिल होते हैं। पिछले साल कुल 11,47,125 छात्रों ने यह परीक्षा दी थी लेकिन इस साल कुल 9,34,608 छात्र JEE Main (जनवरी सत्र) के एंट्रेस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। 2020 का अगला एग्जाम 03 अप्रैल से 09 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा।