NTA IIFT Entrance Exam Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) एमबीए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कल 13 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने जा रहा है। यह रिजल्ट पहले 11 दिसंबर को जारी किया जाना था मगर समय से रिजल्ट जारी नहीं हो सका। अब NTA ने आधिकारिक सूचना जारी यह जानकारी दी है कि परीक्षा के रिजल्ट कल 13 दिसंबर हो जारी किए जाएंगे।
NTA IIFT प्रवेश परीक्षा 01 दिसंबर 2019 को आयोजित की गई थी जिसकी आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर 03 दिसंबर को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 05 दिसंबर तक का समय भी दिया गया था। सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद अब इस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। रिजल्ट जारी किए जाने से पहले ही परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी।
परीक्षा के लिए कुल 39,752 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था तथा NTA ने पहली बार इस परीक्षा का आयोजन कराया है। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है तथा उम्मीदवारों को 2 घण्टे का समय दिया जाता है। प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू/रिटन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।