NTA ICAR AIEEA Answer Key 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा (AIEEA) (UG), ICAR- AIEEA (PG) और ICAR- AICE-JRF / SRF (PGS) परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षार्थी उत्तर कुंजी एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ntaicar.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 01 जुलाई, 2019 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के रिजल्‍ट 17 जुलाई, 2019 को घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।

NTA ICAR AIEEA उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स
स्‍टेप 1: उम्‍मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaicar.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: इसके बाद आंसर की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब नये पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: आपकी आंसर की आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

AIEEA कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीए) द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है। ICAR AIEEA एक ढाई घंटे की लंबी परीक्षा है जिसमें प्रत्येक विषय में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्‍न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्‍तर के लिए उम्मीदवार को चार अंक दिए जाते हैं जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाता है। परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित की जाती है।