कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड हाईअर सेकेंडरी एग्जाम, 2015 की आंसर-की अपने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। हालांकि, एसएससी की ओर से इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा 29 जंलाई को ही की जा चुकी है लेकिन, परीक्षा प्रणाली में और पारदर्शिता लाने के लिए तथा उम्मीदवारों की मांग पर एसएसी ने इस परीक्षा की ओएमआर आंसर शीट्स और फाइनल आंसर-की को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है।
इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार फाइनल आंसर-की के साथ अपने ओएमआर आंसर शीट्स का प्रिंट आउट ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 20 रुपय का शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों के लिए यह सुविधा 31 अक्टूबर, 2016 तक के लिए उपलब्ध है।
अपना ओएमआर आंसर शीट और आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले http://www.ssc.nic.in पर विजिट करें। अब ‘CHSL Tier 1 Answer Key 2015′ लिंक पर क्लिक करें। अब संबंधित जानकारी भरें। आंसर-की आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर डिस्प्ले होने लगेगा। अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।