यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) परीक्षा (नवंबर, 2017) के लिए एडमिट कार्ड 17 अक्टूबर, 2017 को जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र http://www.cbsenet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। नेट परीक्षा 5 नवंबर, 2017 को होनी है, जिसके लिए उम्मीदवार अब प्रवेश पत्र वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। मंगलवार को cbsenet.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर प्रवेश पत्र जारी होने की घोषणा की गई। गौरतलब है इस बार परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य घोषित किया गया था। सीबीएसई यूजीसी-नेट(नवम्बर) 2017 (जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर) की परीक्षा लगभग 84 विषयों पर होगी।

परीक्षा के बाद नतीजे जनवरी 2018 में घोषित होने का अनुमान है। परीक्षा में क्वॉलिफाई करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 फीसद मार्क्स पेपर I और II में और 50 फीसदी मार्क्स पेपर III में हासिल करने होगे। वहीं ओबीसी श्रेणी के परीक्षार्थियों को पेपर I और II में 35 फीसदी अंक और पेपर III में 45 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। बता दें यूजीसी-नेट नवंबर 2017 के लिए आवेदन प्रक्रिया बीते अगस्त महीने से शुरू हो गई थी। 11 सितंबर, 2017 आवेदन करने की आखिरी तारीख थी।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Step 1: वेबसाइट http://www.cbsenet.nic.in पर जाएं

Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन लिंक नजर आएगा, लिंक पर क्लिक करें

Step 3: क्लिक करने के बाद अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें

Step 4: आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा, डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें