सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल, बिहार ने 9,900 पदों पर सिपाही भर्ती के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया था। इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 15 और 22 अक्‍टूबर, 2017 को होना है। वहीं ताजा जानकारी मुहैया कराने के लिए बोर्ड ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है। 3 अक्टूबर को बोर्ड ने लिखित परीक्षा को लेकर सुधार संशोधन का नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी अभ्यर्थियों के लिए इसे देखना महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थी यह सुधार संशोधन/महत्वपूर्ण सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। नए नोटिफिकेशन में बोर्ड ने एग्जाम सेंटर की सही जानकारी दी है। नई सूचना के मुताबिक 15 और 22 अक्‍टूबर को होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र “संत कबीर इंटर महाविद्यालय, समस्तीपुर” होगा। परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को इसी सेंटर पर जाना होगा।

परीक्षा में कौन-कौन अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे इसकी जानकारी भी नोटिफिकेशन में दी गई है। नोटिफिकेशन में उन अभ्यर्थियों के रोल नंबर हैं जो 15 और 22 अक्‍टूबर, 2017 को होने वाली परीक्षा में बैठेंगे। बता दें परीक्षा के लिए बोर्ड ने 23 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए थे, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण एडमिट कार्ड दोबारा 25 सितंबर को बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए थे। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा 100 मार्क्स की होगी और उसमें ऑब्जेक्टिव टाईप सावल पूछे जाएंगे। सिलेबस की बात करें तो वह 10+2 स्टैंडर्ड का होगा। वहीं परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा। 15 अक्टूबर को परीक्षा दो सेशन में होगी। पहले सेशन में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे सेशन में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी। 22 अक्टूबर को एक ही सेशन (सुबह 10 से 12 बजे) में परीक्षा होगी। सभी

सिलेक्शन प्रॉसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन 2 चरणों में होगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। दूसरे चरण में पहुंचने के लिए अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में 100 में से न्यूनतम 30 मार्क्स हासिल करने होंगे। इसके बाद 100 मार्क्स का फिजिकल इवैलुएशन टेस्ट (PET) होगा। इसमें रेस, शॉट पुट, हाई जम्प राउंड कम्पटीशन होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट (PET) के आधार पर तैयार की जाएगी।