नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अप्रैल-मई 2025 की थ्योरी परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है। कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा देने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाकर अपना यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना NIOS Hall Ticket 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

NIOS Admit Card 2025: एडमिट कार्ड के लिए लॉगिन डिटेल

एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपनी लॉगिन डिटेल, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, जिसके बाद वह अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

NIOS Admit Card 2025: बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगा प्रवेश

छात्रों को यह बात ध्यान रखनी होगी कि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा के सभी दिनों में NIOS Hall Ticket 2025 अपने साथ रखें।

NIOS Admit Card 2025: कब होगी एनआईओएस 10वीं,12वीं की परीक्षा ?

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 9 अप्रैल से 19 मई 2025 की अवधि में किया जाएगा, जिसके बाद इन परीक्षाओं का परिणाम जून 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

NIOS Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें एनआईओएस 10वीं,12वीं एडमिट कार्ड ?

एनआईओएस 10वीं,12वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र, नीचे बताए गए चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

Direct Link to Download NIOS Admit Card 2025

स्टेप 1. NIOS की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in/search/hall-ticket पर जाएं।

स्टेप 2. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

स्टेप 3. थ्योरी परीक्षा के लिए हॉल टिकट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

NIOS Admit Card 2025: एनआईओएस 10वीं,12वीं एडमिट कार्ड पर क्या मिलेगी डिटेल ?

एनआईओएस 10वीं,12वीं एडमिट कार्ड 2025 पर निम्नलिखित विवरण होंगे।

  • उम्मीदवार का नाम
    -रोल नंबर
    -पिता का नाम
    -माता का नाम
    -परीक्षा केंद्र का पता
  • NIOS परीक्षा तिथियां
  • छात्रों के लिए निर्देश