NIOS Class 10th, 12th October Exam Result 2019: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) इस सप्ताह कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए रिजल्‍ट जारी करने वाला है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द एक्टिव हो जाएगा। हालांकि, उम्मीदवारों की शिकायत है कि वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध तो है, लेकिन अभी एक्टिव नहीं है। जो उम्‍मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर देख सकेंगे।

NIOS Class 10, 12 Result 2019: रिजल्‍ट कैसे चेक करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्‍जाम/रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्‍ट कर दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: अपने एग्‍जाम के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 5: अब अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 6: रिजल्‍ट आपको स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें, और एक प्रिंट आउट भी ले लें।

NIOS परीक्षा 3 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित की गई थी। विदेशी छात्रों के लिए NIOS बोर्ड परीक्षाएँ 3 से 31 अक्टूबर तक आयोजित की गई थीं। NIOS साल में दो बार परीक्षा आयोजित करता है। इससे पहले अप्रैल की परीक्षा में 1.61 लाख उम्‍मीदवारों में से 38,705 उम्‍मीदवारों ने परीक्षा क्‍वालिफाई की थी। परीक्षा का रिजल्‍ट जून माह में घोषित किया गया था।