नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने साल 2017 की 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.nios.ac.in पर चेक कर सकते हैं। NIOS 12वीं परीक्षा बीते अक्टूबर महीने में हुई थी। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वे अब अपने नतीजे वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि NIOS की स्थापना नवंबर, 1989 में हुई थी। यह शिक्षा मंत्रालय के अधीन है। NIOS एक ओपन स्कूल है जिसके जरिए छात्र प्री-डिग्री लेवल की पढ़ाई कर सकते हैं। 1986 में ओपन स्कूलिंग सिस्टम को मजबूत करने का सुझाव शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति द्वारा दिया गया था। बहरहाल परीक्षार्थी अपने रिजल्ट इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: NIOS की आधिकारिक वेबसाइट http://www.nios.ac.in पर जाएं
Step 2: वेबसाइट पर मौजूद ‘Results’ सेक्शन के लिंक पर क्लिक करें
Step 3: ‘पब्लिम एग्जामिनेशन (Sec., Sr. Sec., Voc.)’ के टैब पर क्लिक करें
Step 4: अपनी डीटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि भरें
Step 5: सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 6: आपका रिजल्ट खुल जाएगा, प्रिंटआउट निकलवा लें
हालांकि यह संस्थान(NIOS) जांच के दायरे में भी आ चुका है। इंडियन एक्सप्रेस की 10वीं और 12वीं के नतीजों में कथित अनियमितताओं की एक रिपोर्ट के बाद शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई से जांच करने को कहा था।NIOS, देशभर में सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री शिक्षा के लिए जनरल और एकेडमिक कोर्सिस ऑफर करता है। इसके अलावा ओपन बेसिक एजुकेशन प्रोग्राम्स के तहत नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग एलिमेंट्री कोर्सिस भी ऑफर करता है। हर साल हजारों की तादाद में छात्र इसकी परीक्षा में बैठते हैं।

