NIOS 12th Result 2025 nios.ac.in: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 आज घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने अक्टूबर–नवंबर 2025 में आयोजित NIOS पब्लिक एग्जाम में भाग लिया था, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना Enrollment Number दर्ज करना होगा।

NIOS Result 2025 में क्या-क्या जानकारी होगी?

NIOS कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कोरकार्ड में निम्न जानकारियां दी होंगी—

छात्र का नाम

नामांकन संख्या (Enrollment Number)

कोर्स (Secondary / Senior Secondary)

विषयवार अंक

कुल अंक

परिणाम स्थिति (Pass / Fail)

परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी

NIOS 10th 12th Result 2025 ऐसे करें चेक

स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर NIOS Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना Enrollment Number दर्ज करें।

स्टेप 4. सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।

स्टेप 5. स्कोरकार्ड डाउनलोड कर प्रिंट सुरक्षित रखें।

NIOS Result Verification 2025: विवरण जरूर जांचें

NIOS ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने रिजल्ट में दर्ज सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक जांचें, जैसे—

नाम

Enrollment Number

विषय

अंक

यदि किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है, तो छात्र निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने संबंधित NIOS क्षेत्रीय केंद्र (Regional Centre) से संपर्क करें।

NIOS Result Correction 2025: सुधार के लिए आवेदन

NIOS के दिशा-निर्देशों के अनुसार, छात्र रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर करेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Correction Fee

50 रुपये प्रति करेक्शन अनुरोध

Correction के लिए उपलब्ध विकल्प

छात्र नीचे दिए गए किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं—

प्रैक्टिकल मार्क्स रिजल्ट में नहीं जुड़े

TMA (Tutor Marked Assignment) के अंक शामिल नहीं

TOC (Transfer of Credit) के अंक गायब

थ्योरी में गलत तरीके से अनुपस्थित दिखाया गया

करेक्शन विकल्प चुनने के बाद छात्रों को ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा।

NIOS Rechecking and Re-evaluation 2025: फीस डिटेल

जो उम्मीदवार अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे रीचेकिंग या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Public Examination Fees

रीचेकिंग: 400 प्रति विषय

री-इवैल्यूएशन: 1,000 प्रति विषय

ऑन-डिमांड एग्जामिनेशन फीस

रीचेकिंग: 400 प्रति विषय

री-इवैल्यूएशन: 1,200 प्रति विषय

इसके अलावा, 50 ऑनलाइन प्रोसेसिंग चार्ज प्रति आवेदन अतिरिक्त देना होगा।

NIOS 10th, 12th Result 2025 Direct Link