NIOS 10th, 12th Result October 2018: NIOS 10th, 12th परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। नतीजे आप ऑनलाइन nios.ac.in पर देख सकेंगे। NIOS 10th, 12th के अलावा diploma in elementary education (DelD) के नतीजे भी जल्द जारी किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक NIOS 10th, 12th Results इस सप्ताह में कभी भी जारी किए जा सकते हैं। रेग्यूलर बोर्ड से उम्मीदवार अगर फेल हो गया है तो वह ऑनडिमांड एग्जाम में शामिल हो सकता है। इसके अलावा जो फाइनल एग्जाम में अपीयर नहीं हुए वे भी NIOS एग्जाम के जरिए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। NIOS 10th, 12th Exam अक्टूबर-नवंबर 2018 के बीच आयोजित हुए थे। भारतीय और विदेशी, दोनों उम्मीदवारों की परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे। चलिए अब जानते हैं नतीजे आप कैसे चेक कर सकते हैं।

NIOS 2018 result: ऐसे देखें
Step 1: विजिट करें वेबसाइट http://www.nios.ac.in पर
Step 2: वेबसाइट के होम पेज से रिजल्ट सेक्शन में जाएं
Step 3: यहां से ‘NIOS 10th, 12th exams results’ लिंक सिलेक्ट करें
Step 4: अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल्स सबमिट करें
Step 5: नतीजे डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें

बता दें वेबसाइट पर अभी सिर्फ नतीजे जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों की पूरी मार्कशीट अलग से बाद में जारी की जाएगी।