नेशनल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NICL) ने एनआईसीएल सहायक भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, वह एनआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

NICL Assistant Recruitment 2025: कब आयोजित होगी परीक्षा ?

एनआईसीएल सहायक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा का आयोजन 24, 25, 26 और 27 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:00 से शुरू होगी।

NICL Assistant Recruitment 2025: एनआईसीएल सहायक भर्ती परीक्षा 2025 का उद्देश्य

नेशनल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की राज्य या क्षेत्रीय भाषा में उनकी दक्षता को आंकना है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों की क्षेत्रीय भाषा में दक्षता को जांचा जाता है लेकिन इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कोई अंक नहीं दिया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही अंतिम चयन के लिए पात्र माने जाएंगे।

NICL Assistant Recruitment 2025: क्षेत्रीय भाषा परीक्षा का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड ?

Direct Link to Download NICL Regional Language Test Admit Card 2025

स्टेप 1. एनआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इस पेज में मौजूद “एनआईसीएल सहायक आरएलटी एडमिट कार्ड 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब ब्लैंक फील्ड में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रखें।

NICL Assistant Recruitment 2025: एनआईसीएल सहायक भर्ती परीक्षा 2025 की चयन प्रक्रिया

नेशनल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा चलाए गए इस भर्ती अभियान का लक्ष्य एनआईसीएल सहायक के कुल 500 रिक्त पदों को भरना है।