न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officer – AO) स्केल-1 (जनरलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट) भर्ती परीक्षा 2025 के चरण-2 (मेन्स) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार चरण-1 परीक्षा में सफल हुए हैं, वे अब अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

कब होगी परीक्षा ?

एनआईएसीएल एओ मेन्स परीक्षा 2025 का आयोजन 29 अक्तूबर 2025 को ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 550 प्रशासनिक अधिकारी (AO) पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर चेक करें यह जानकारी

उम्मीदवार का नाम

उम्मीदवार का रोल नंबर

परीक्षा की तिथि, शिफ्ट और रिपोर्टिंग समय

परीक्षा केंद्र का नाम और पता

उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर

पद और श्रेणी

महत्वपूर्ण निर्देश और आवश्यक दस्तावेजों की सूची

एग्जाम पैटर्न क्या है ?

प्रशासनिक अधिकारी स्केल-1 (जनरलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट) भर्ती परीक्षा 2025 में एग्जाम पैटर्न की जानकारी इस प्रकार है।

NIACL AO Mains 2025 Exam Pattern
NIACL AO Mains 2025 Exam Pattern

कैसे डाउनलोड करें NIACL AO Mains 2025 एडमिट कार्ड ?

स्टेप 1. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्शन में Recruitment टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. Administrative Officer 2025 भर्ती लिंक चुनें।

स्टेप 4. “चरण-2 (मुख्य) परीक्षा के लिए कॉल-लेटर डाउनलोड करें” विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 5. लॉगिन विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

क्या है चयन प्रक्रिया ?

प्रशासनिक अधिकारी स्केल-1 भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया गया है, जो इस प्रकार है।

पहला चरण- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

दूसरा चरण- मुख्य परीक्षा (Mains)

तीसरा चरण- साक्षात्कार (Interview)

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड ध्यानपूर्वक जांचें और उसमें दी गई सभी जानकारी की पुष्टि कर लें।

Direct Link to Download NIACL AO Mains 2025 Admit Card