SSC CGL Tier 1 Result 2017: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 5 अगस्त से 23 अगस्त के बीच कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टेस्ट आयोजित कराए थे। वहीं इस परीक्षा की उत्तर कुंजी 7 सितंबर, 2017 को जारी की गई थी। उत्तर कुंजी के इस्तेमाल से छात्र अपने उत्तर देख सकते थे। वहीं अगर उन्हें उसमें कुछ गलती लगती या आपत्ति होती तो उसे वह 12 सितंबर शाम 5 बजे तक इस पर सवाल खड़े कर सकते थे। इन प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद अब सिर्फ एसएससी सीजीएल टीयर 1 2017 के नतीजों की घोषणा होनी बाकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 31 अक्टूबर, 2017 को घोषित किए जाएंगे। नतीजे आप आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकेंगे। हालांकि नतीजों के घोषित होने में काफी समय शेष है। लेकिन नतीजे कैसे चेक करेंगे यह पहले से ही जान लेना बेहतर रहेगा। आपको बताते हैं कि कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें इस परीक्षा में कुल 15,43,962 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

रिजल्ट जानने के लिए आपको सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। रिजल्ट्स की घोषणा होने पर आपको होम पेज पर ‘Declaration of Result of Combined Graduate Level (Tier 1) Examination, 2017‘ का एक लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करके आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। उस पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपने नाम चेक कर सकेंगे। लिस्ट में जिनके नाम होंगे वह आगे टीयर 2 की परीक्षा देंगे।

बता दें सीजीएल टीयर 1 की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट था। इसमें 200 अंकों के लिए 100 सवाल पूछे गए थे और पेपर करने के लिए उम्मीदवार को 1 घंटे का समय मिलता है। वहीं SSC CGL Tier 2 परीक्षा का पैर्टन अलग है। उसके बारे मे जान लेना भी काफी फायदेमंद होगा। टीयर 2 की परीक्षा के लिए एक ही दिन में दो एग्जाम देने होंगे। पहला टेस्ट Quantitative Aptitude का होगा जिसमें 100 मार्क्स के 100 सवाल होंगे। वहीं दूसरा टेस्ट अंग्रेजी का होगा जिसमें 200 मार्क्स के लिए 200 सवाल होंगे। ध्यान रहे गलत जवाब देने पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। इसलिए गलत जवाब देने से बचें। वहीं टीयर 2 में JSO के लिए आवेदन करने वालों को पेपर 3 और AAO पद के लिए आवेदन करने वालों और पेपर 4 भी देना होगा।