नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एनईईटी ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई फोटो आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, 7 अक्टूबर, 2020 को या उससे पहले शाम 6 बजे तक ntaneet.nic.in पर ऑनलाइन ओएमआर शीट को चुनौती देने का समय था। अगर अभ्यर्थी को कोई आपत्ति थी तो वह उठा सकता था, लेकिन अब समय अवधि खत्म हो चुकी है। नीट 2020 की फाइनल आंसर की भी जल्द जारी की जाएगी।

वहीं नीट 2020 का रिजल्ट 12 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर घोषित किया जा सकता है। NTA ने NEET 2020 को 13 सितंबर को पेन और पेपर-आधारित मोड में आयोजित किया था। टीचर्स और स्‍पेशलिस्‍ट्स का मानना है कि इस साल कट ऑफ स्‍कोर और अधिक बढ़ सकता है क्‍योंकि पेपर बीते सालों की अपेक्षा आसान था। रिजल्‍ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा।

Live Blog

08:50 (IST)09 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए NEET 2020 काउंसलिंग मानदंड

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में एडमिशन के लिए सभी क्‍वालिफाइड उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे जो NEET 2020 काउंसलिंग के लिए पात्र हैं।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में एडमिशन के लिए जिन उम्मीदवारों ने पिछले तीन वर्षों से विश्वविद्यालय के स्कूल से पढ़ाई की है, उन्हें 50 प्रतिशत संस्थागत आरक्षण होगा। सभी NEET क्‍वालिफाइड उम्मीदवार शेष 50 प्रतिशत सीटों के लिए पात्र होंगे।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में ऑल इंडिया 15 प्रतिशत सीटों का कोटा रहता है और दिल्ली में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार केवल 85 प्रतिशत संस्थागत कोटे की सीटों के लिए पात्र होंगे।

08:13 (IST)09 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: प्रोविजनल आंसर की हो चुकी है जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) की आंसर की 26 सितंबर को जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार सभी सेटों के लिए आंसर की (E1- E6, F1-F6, G1-G6, H1-H6) डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं। NTA ने छात्रों की रिस्‍पांस शीट भी जारी कर दी है।

07:42 (IST)09 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: समय पर करना होगा कॉलेज में रिपोर्ट

जिन उम्मीदवारों को सीट मिलेगी उन्हें निर्धारित तिथि और समय से पहले आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा। सत्यापन के लिए उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज भी कॉलेज में ले जाने होंगे।

07:17 (IST)09 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: कैसे होगा सीट अलॉटमेंट

भरे गए विकल्पों के आधार पर, उपलब्ध सीटें, NEET रैंक, आरक्षण मानदंड और अन्य कारक, सीट आवंटन सूची काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद जारी की जाएगी। सभी कारकों को ध्‍यान में रखकर ही सीट अलॉट की जाएगी।

06:51 (IST)09 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: करनी होगी च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग

रजिस्‍ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को उन कॉलेजों और सिलेबस को सेलेक्‍ट करने का मौका दिया जाएगा जिनमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। उम्मीदवारों को उनके द्वारा चिह्नित प्राथमिकताओं के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

06:25 (IST)09 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: फीस जमा करने पर ही पूरा होगा रजिस्‍ट्रेशन

रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवारों को एक रजिस्‍ट्रेशन और ट्यूशन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य कैटेगरी के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुल्क रु 1000, जबकि SC/ST/OBC के लिए यह रु 500 निर्धाारित है।

22:43 (IST)08 Oct 2020
NEET 2020 काउंसलिंग के लिए करना होगा रजिस्‍ट्रेशन

NEET क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर खुद को रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान, उम्‍मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्‍ट, कॉन्‍टैक्‍ट डीटेल्‍स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे।

22:17 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: 50 पर्सेंटाइल स्कोर करना जरूरी!

NEET में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को पास माना जा सकता है। हालांकि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। जेईई की तरह ही, NEET के लिए भी रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

21:44 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: सवालों के जवाब कर सकते हैं मिलान

NEET के परीक्षार्थी NEET 2020 OMR शीट की मदद से उत्तर कुंजी से चिह्नित अपने उत्तरों को मिलान कर सकते हैं।

21:12 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: दो बार स्‍थगित की गई परीक्षा

इससे पहले, NEET-UG परीक्षा 3 मई को होनी थी मगर इसे 26 जुलाई के लिए स्‍थगित कर दिया गया। अंत में परीक्षा को दोबारा स्‍थगित कर 13 सितंबर को आयोजित किया गया।

20:37 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: कट-ऑफ

एनईईटी कट-ऑफ अंतिम उम्मीदवार की रैंक है जिसने संबंधित कॉलेजों में अंतिम सीट का लाभ उठाया है और यह प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग है। कट-ऑफ का निर्धारण अधिकारियों द्वारा विभिन्न कारकों पर विचार करने के बाद किया जाता है जैसे कि NEET परीक्षा की कठिनाई का स्तर, कॉलेजों में सीटों की उपलब्धता, प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या आदि पर विचार विमर्श किया जाता है।

20:03 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: मेडिकल की परीक्षा

पहले NEET, AIIMS और JIPMER अलग-अलग मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं होती थीं। बाद में सभी को बंद करके केवल NEET परीक्षा को मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए एकलौती परीक्षा बना दिया गया।

19:33 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: एनटीए अधिकारियों ने दी ये जानकारी

उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अगला कदम परिणामों की घोषणा है जो अब जल्द ही होने की उम्मीद है। एनईईटी 2020 की परिणाम तिथि की ताजा जानकारी के अनुसार, एनटीए अधिकारियों ने पुष्टि की है कि परिणाम 12 अक्टूबर तक घोषित किया जाएगा।

19:10 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: 3800 सेंटर्स पर हुई परीक्षा

इस साल NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी. रजिस्टर उम्मीदवारों की कुल संख्या में से लगभग 90 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. इस साल ये परीक्षा देश भर में 3,800 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

18:02 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: अदालत ने की थी ये टिप्‍पणी

मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था, "छात्रों के करियर को लंबे समय तक खतरे में नहीं डाला जा सकता है।" इसके साथ ही कोर्ट ने परीक्षा स्‍थगित करने की याचिका को नकार दिया। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की गई थी जबकि NEET 2020 परीक्षा 13 सितंबर को संपन्‍न हुई है। NEET 2020 परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं।

17:37 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: कोड-वाइज आपत्ति दर्ज करने का मिला था मौका

आंसरी-की जारी होने के बाद से 07 अक्टूबर तक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से समाधान के साथ कोड-वाइज आधिकारिक एनईईटी 2020 प्रश्न पत्र डाउनलोड करने और इसे चुनौती देने में सक्षम थे।

17:08 (IST)08 Oct 2020
NEET 2020 काउंसलिंग के लिए करना होगा रजिस्‍ट्रेशन

NEET क्‍वालिफाइड उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर खुद को रजिस्‍टर करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान, उम्‍मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्‍ट, कॉन्‍टैक्‍ट डीटेल्‍स और अन्य पूछे गए विवरण भरने होंगे।

16:38 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: 26 सितंबर को जारी हुई थी उत्तर कुंजी

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 26 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की उत्तर कुंजी जारी की थी।

15:58 (IST)08 Oct 2020
20 से 25 प्रतिशत उम्मीदवारों ने छोड़ दी थी परीक्षा

COVID-19 महामारी के कारण, NEET 2020 परीक्षा के लिए 15.97 लाख उम्मीदवारों में से 85-90 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। यानी 20 से 25 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

15:31 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: शिक्षा मंत्री ने दी थी ये जानकारी

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि नए सत्र में किसी भी तरह की देरी को रोकने के लिए NEET परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

15:14 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: पहले अलग अलग होती थी मेडिकल की परीक्षा

पहले NEET, AIIMS और JIPMER अलग-अलग मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं होती थीं। बाद में सभी को बंद करके केवल NEET परीक्षा को मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए एकलौती परीक्षा बना दिया गया।

14:25 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: बढ़ सकता है इस साल कट-ऑफ

टीचर्स और स्‍पेशलिस्‍ट्स का मानना है कि इस साल कट ऑफ स्‍कोर और अधिक बढ़ सकता है क्‍योंकि पेपर बीते सालों की अपेक्षा आसान था।

13:56 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: महाराष्‍ट्र में एडमिशन के लिए कट-ऑफ

महाराष्ट्र के सरकारी मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा घोषित की जाएगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की बाकी 85 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ और 100 प्रतिशत सीटें राज्य में निजी कॉलेजों में राज्य परामर्श सेल द्वारा जारी किया जाएगा।

13:22 (IST)08 Oct 2020
DMET UP आयोजित करेगा प्रवेश के लिए काउंसलिंग

चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (डीएमईटी) उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कॉलेजों द्वारा एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा।

12:39 (IST)08 Oct 2020
NEET 2020 परिणाम घोषित करने से पहले

इससे पहले, NTA ने आधिकारिक NEET उत्तर कुंजी जारी की थी। उम्मीदवारों को 29 सितंबर तक आपत्तियां देने की अनुमति दी गई थी। NEET 2020 परिणाम घोषित करने से पहले, अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित की जाएगी।

12:07 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: महाराष्‍ट्र में एडमिशन के लिए कट-ऑफ

महाराष्ट्र के सरकारी मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा घोषित की जाएगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की बाकी 85 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ और 100 प्रतिशत सीटें राज्य में निजी कॉलेजों में राज्य परामर्श सेल द्वारा जारी किया जाएगा।

11:38 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: बढ़ सकता है इस साल कट-ऑफ

टीचर्स और स्‍पेशलिस्‍ट्स का मानना है कि इस साल कट ऑफ स्‍कोर और अधिक बढ़ सकता है क्‍योंकि पेपर बीते सालों की अपेक्षा आसान था।

10:59 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: ऐसा था बॉयोलॉजी का पेपर

NEET 2020 के उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के अनुसार, छात्रों को बॉयोलोजी का पेपर अन्य विषयों की तुलना में थोड़ा आसान लगा। NEET 2020 बायोलॉजी के कुछ प्रश्न हालांकि कठिन भी थे। सब्‍जेक्‍ट टीचर्स के अनुसार बॉयोलॉजी के 53.33% प्रश्न आसान थे और बाकी मॉडरेट थे।

10:16 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: ऐसा था केमेस्‍ट्री का पेपर

NEET 2020 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले कई उम्मीदवारों ने ज्यादातर भौतिकी और जीव विज्ञान के पेपर को कठिन बताया। रसायन विज्ञान के लिए NEET 2020 का प्रश्न पत्र मध्यम स्तर का रहा है। पेपर के 60% सवाल आसान थे और बाकी मध्यम स्‍तर के थे।

09:36 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: इतने छात्र हुए परीक्षा में शामिल

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि "एनटीए ने मुझे सूचित किया कि #NEET परीक्षा में लगभग 85-90% छात्र उपस्थित हुए हैं। मैं सभी मुख्यमंत्रियों और NTA महानिदेशक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने छात्रों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए उचित व्यवस्था की। NEET में भाग लेने से युवाओं के तप और धैर्य को दर्शाता है।"

08:59 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: महाराष्‍ट्र सरकार ने खत्‍म किया 70:30 फॉर्मूला

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 70:30 क्षेत्र-वार सूत्र की शुरुआत की थी। सूत्र के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में 70 फीसदी स्थानीय और बाकी राज्यों के लिए 30 फीसदी आरक्षण था। सरकार ने अब यह फॉर्मूला खत्‍म कर दिया

08:13 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: ये हैं मिनिमम मार्क्‍स

NEET में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को पास माना जाएगा, हालांकि मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। जेईई की तरह ही, NEET के लिए भी रिजल्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

07:36 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: इतने छात्रों ने दी है परीक्षा

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, COVID-19 महामारी के मद्देनजर सख्त सावधानियों के बीच लगभग 90 फीसदी उम्मीदवार मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। इस साल, NEET के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था।

06:58 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: दो बार स्‍थगित की गई परीक्षा

इससे पहले, NEET-UG परीक्षा 3 मई को होनी थी मगर इसे 26 जुलाई के लिए स्‍थगित कर दिया गया। अंत में परीक्षा को दोबारा स्‍थगित कर 13 सितंबर को आयोजित किया गया।

06:45 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: कैसे तय किया जाता है कट-ऑफ स्‍कोर

NEET 2020 कट-ऑफ को रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही घोषित किया जाएगा। पिछले रुझानों के अनुसार, कट-ऑफ की गणना आमतौर पर विभिन्न कारकों के आधार पर की जाती है जैसे कि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा का कठिनाई का स्तर तथा छात्रों का समग्र प्रदर्शन आदि।

06:33 (IST)08 Oct 2020
NTA NEET Result 2020: अपने आंसर्स का कर सकते हैं मिलान

NEET के परीक्षार्थी NEET 2020 OMR शीट की मदद से उत्तर कुंजी से चिह्नित अपने उत्तरों को मिलान कर सकते हैं।

22:30 (IST)07 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: जानिए क्यों बढ़ सकती है इस साल कट-ऑफ

टीचर्स और स्‍पेशलिस्‍ट्स का मानना है कि इस साल कट ऑफ स्‍कोर और अधिक बढ़ सकता है क्‍योंकि पेपर बीते सालों की अपेक्षा आसान था। उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के अनुसार, छात्रों को बॉयोलोजी का पेपर अन्य विषयों की तुलना में थोड़ा आसान लगा। सब्‍जेक्‍ट टीचर्स के अनुसार बॉयोलॉजी के 53.33% प्रश्न आसान थे और बाकी मॉडरेट थे।

22:05 (IST)07 Oct 2020
महाराष्‍ट्र में एडमिशन के लिए कट-ऑफ

महाराष्ट्र के सरकारी मेडिकल/ डेंटल कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा की 15 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा घोषित की जाएगी, जबकि सरकारी कॉलेजों की बाकी 85 प्रतिशत सीटों के लिए कट-ऑफ और 100 प्रतिशत सीटें राज्य में निजी कॉलेजों में राज्य परामर्श सेल द्वारा जारी किया जाएगा।

21:47 (IST)07 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: NEET 2020 कट-ऑफ स्‍कोर

प्रवेश के लिए NEET 2020 कट-ऑफ अंतिम रैंक है जिस पर उम्मीदवार को किसी विशेष मेडिकल / डेंटल कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। कई कारकों के आधार पर हर साल कट-ऑफ में बदलाव होता है। रिजल्‍ट के साथ NEET 2020 कट-ऑफ घोषित किया जाएगा। हालांकि, उम्मीदवार संदर्भ के लिए शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों के पिछले वर्ष के एनईईटी कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं।

20:55 (IST)07 Oct 2020
NTA NEET Result 2020 Live Updates: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में ऑल इंडिया 15 प्रतिशत सीटों का कोटा रहता है और दिल्ली में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार केवल 85 प्रतिशत संस्थागत कोटे की सीटों के लिए पात्र होंगे।