NTA NEET Result 2019: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) मंगलवार, 4 जून 2019 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित करने जा रहा है। उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने indianexpress को बताया, “NEET परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।” 05 मई, 2019 को आयोजित होने वाली NEET परीक्षा के लिए देश भर के 156 शहरों में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। लेकिन ओडिशा के छात्रों या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, उनके लिए चक्रवात फानी के कारण परीक्षा 20 मई को स्थगित कर दी गई थी। ट्रेन देरी के कारण NEET परीक्षा से चूकने वाले कर्नाटक के कई छात्रों को 20 मई को परीक्षा में दोबारा शामिल होने का मौका दिया गया था।

NTA NEET Result 2019 LIVE Updates: Check Here

विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार कट-ऑफ पिछले साल के कट-ऑफ से अधिक होने की संभावना है। एकेडमिक हेड, ग्रेडअप, नवीन सी जोशी ने कहा कि सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 125 से 135 के बीच हो सकता है। रिजल्‍ट से जुड़े हर छोटी से छोटी अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए।

RRB NTPC Exam Admit Card LIVE Updates: Check Here

Live Blog

23:24 (IST)04 Jun 2019
इन छात्रों को मिला था दोबारा आयोजित परीक्षा में बैठने का मौका

ओडिशा के छात्रों के लिए या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, चक्रवात फानी के कारण परीक्षा को 20 मई को स्थगित कर दिया गया था। ट्रेन देरी के कारण NEET परीक्षा से चूकने वाले कर्नाटक के कई छात्रों को 20 मई को दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था।

21:11 (IST)04 Jun 2019
इन तिथियों पर आयोजित की गई थी परीक्षा

NEET परीक्षा इस वर्ष 05 मई को आयोजित की गई थी मगर ओडिशा और आस-पास के इलाकों में फानी तूफान के चलते मची तबाही के कारण राज्‍य में परीक्षा स्‍थागित कर दी गई थी। इन सभी उम्‍मीदवारों के लिए तथा ट्रेन लेट होने के कारण जिन छात्रों की परीक्षा छूट गई थी, उनके लिए परीक्षा दोबारा 20 मई को आयोजित की गई थी।

20:26 (IST)04 Jun 2019
15 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट होना है जारी

05 मई, 2019 को आयोजित की गई NEET परीक्षा के लिए देश भर के 156 शहरों में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

19:53 (IST)04 Jun 2019
इन स्‍टेप्‍स को करना होगा फॉलो

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर रिजल्‍ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: अब अपनी पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करें।
स्‍टेप 4: आपका रिजल्‍ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

19:25 (IST)04 Jun 2019
महाराष्‍ट्र के 70 हजार से ज्‍यादा छात्रों ने पिछले वर्ष पास की थी परीक्षा

2018 में, महाराष्ट्र के 1.77 लाख से अधिक छात्र केंद्रीय परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो देश के किसी भी राज्य से सबसे अधिक थे। इनमें से 40 फीसदी (70,000 से अधिक) ने परीक्षा क्वालीफाई की। हालांकि, उत्तर प्रदेश और केरल से अधिक संख्या में छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

18:55 (IST)04 Jun 2019
इन छात्रों को मिला था दोबारा आयोजित परीक्षा में बैठने का मौका

ओडिशा के छात्रों के लिए या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, चक्रवात फानी के कारण परीक्षा को 20 मई को स्थगित कर दिया गया था। ट्रेन देरी के कारण NEET परीक्षा से चूकने वाले कर्नाटक के कई छात्रों को 20 मई को दोबारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया था।

18:34 (IST)04 Jun 2019
तूफान फानी के कारण ओडिशा में स्‍थगित हुई थीं परीक्षा

05 मई, 2019 को आयोजित होने वाली NEET परीक्षा के लिए देश भर के 156 शहरों में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। लेकिन ओडिशा के छात्रों या जिनके केंद्र ओडिशा में थे, उनके लिए चक्रवात फानी के कारण परीक्षा 20 मई को स्थगित कर दी गई थी।

18:26 (IST)04 Jun 2019
पिछले वर्ष विवादों में घिरी थी परीक्षा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर 2018 के राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) में "घोर अनियमितता" का आरोप लगाया। ममता ने लिखा कि बंगाली छात्रों को उनकी भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए थे। उन्‍होनें लिखा, “कई प्रश्न पत्रों की फोटोकॉपी प्रदान की गई थी, जबकि कई छात्रों को एक ही कोड के प्रश्‍नपत्र दिए गए। कई मामलों में, सवालों की फोटोकॉपी खराब थीं। यह भी बताया गया है कि कई छात्रों को अंग्रेजी या हिंदी के प्रश्न पत्र का उपयोग करके उत्तर लिखने के लिए मजबूर किया गया था।" इस पत्र की एक प्रति The Indian Express के पास है।

18:21 (IST)04 Jun 2019
आज ही जारी होंगे रिजल्‍ट, बोर्ड सचिव ने दी है ये जानकारी

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा के परिणाम आज ही घोषित करेगी। उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने indianexpress को बताया कि NEET परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।

18:10 (IST)04 Jun 2019
पिछले वर्ष ये रहा था कट-ऑफ

पिछले साल, सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ (691-119), अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए (118-96), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए कट-ऑफ (118-96) रहा था। इस वर्ष पिछली बार से ज्‍यादा कट-ऑफ रहने की उम्‍मीद है।

18:00 (IST)04 Jun 2019
कुछ ही देर में जारी हो रहे हैं रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

रिजल्‍ट कुछ ही मिनटों में जारी होने वाले हैं। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।